इंदौर : सख्ती जरूरी:नाइट कल्चर में नियम दरकिनार, आवेदन को बता रहे लाइसेंस; पब में पिछले गेट से एंट्री
- पुलिस ने देर रात पब में दबिश दी तो अंदर बैठे मिले 40 ग्राहक
नाइट कल्चर के नाम पर रात में सड़कों पर हुड़दंग करने और बीआरटीएस के दोनों ओर गैर कानूनी तरीके से दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। विजय नगर टीआई रवींद्र गुर्जर के अनुसार पराग पिता गिरीश वाधवानी निवासी सिंधू नगर और सिद्धार्थ पिता अशोक कोठारी निवासी शहनाई रेसीडेंसी के खिलाफ 188 के तहत केस दर्ज किया है। दोनों दुकानदार नाइट कल्चर का लाभ उठाते हुए बिना परमिशन देर रात दुकान चला रहे थे। दोनों वाट्सएप पर आवेदन को लाइसेंस बता रहे थे।
उधर पुलिस रात में फीचर्स पब पहुंची तो एक युवक चाकू सहित पकड़ाया। उसका नाम सूरज पिता विजय खोड़े निवासी नंदानगर है। उसने बताया यहां हमेशा विवाद होते रहते हैं। यदि मेरा झगड़ा होता तो किसी को चाकू मारकर हत्या कर देता। दो दिन पहले भी इसी पब के बाहर युवक चाकू सहित पकड़ाया था। वह गर्लफ्रेंड के साथ आया था। एसीपी सोनाक्षी सक्सेना कुछ पब में पहुंचीं तो वे बंद करने की तैयारी में थे, लेकिन एक पब वाला शटर लगा रहा था। उसने पुलिस को आता देख कहा कि अंदर सिर्फ 2-3 लोग हैं। एसीपी अंदर पहुंचीं तो 40 से ज्यादा लोग थे। पब वाला पीछे के गेट से एंट्री दे रहा था। वहीं, एलआईजी चौराहे पर देर रात कैफे के सामने लोग डिवाइडर पर बैठ जाते हैं। बैठने से रोकने के लिए किसी ने ऑइल डाल दिया।