भोपाल एयरपोर्ट के आसपास पक्के निर्माण पर सख्ती …!
भोपाल एयरपोर्ट के आसपास पक्के निर्माण पर सख्ती:4Km रेड जोन, फिर भी बिल्डिंग बन रही; अब तीन विभाग करेंगे फोकस
भोपाल के भोज एयरपोर्ट के आसपास का 4Km एरिया रेड जोन में आता है। ऐसे में यहां किसी भी निर्माण के लिए विमानन अथॉरिटी से परमिशन लेना जरूरी है। बावजूद इसके बिना परमिशन के बिल्डिंगें बन रही हैं। इस कारण अब तीन विभाग नगर निगम, टीएंडसीपी और एयरपोर्ट अथॉरिटी मानीटरिंग करेंगे। जल्द ही बिल्डर्स एसोसिएशन के साथ कार्यशाला भी होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर क्षेत्र में भवन (बिलिंग) निर्माण के लिए विमानतल अथॉरिटी से एनओसी लेना आवश्यक है। इसके लिए No-Couse के नाम से वेबसाइट पर हर क्षेत्र के लिए बिल्डिंग हाइट बताई गई है। उसके अनुसार ही निर्माण जरूरी है। विमानतल से 4 किमी क्षेत्र का रेड जोन माना जाता है। इस क्षेत्र में निर्माण के लिए भी विमानतल अथॉरिटी से अनुमति अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है। कमिश्नर मालसिंह भयड़िया के निर्देश पर जल्द कार्यशाला होगी।
कमिश्नर ने कहा- मांस-मछली की दुकानें खुले में नहीं गले
कमिश्नर भयड़िया ने इसे लेकर गुरुवार को मीटिंग भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में मांस-मछली की दुकानें खुले में नहीं लगे और निकलने वाले अवशिष्ट को नगर निगम डिस्पोस करें। बड़े बोइंग विमान उतारने के लिए भी चल रही तैयारियों की भी उन्होंने मानीटरिंग की। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मांगी जा रही भूमि के संबंध में भी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
अभी 9 सिटी से कनेक्ट है भोपाल
एयरपोर्ट डायरेक्टर अवस्थी ने बताया कि भोज एयरपोर्ट पर दो कंपनियां एयर इंडिया और इंडिगो फ्लाइट चला रही है। भोपाल की 9 सिटी से कनेक्टीविटी है। एयरपोर्ट पर 4 एयरोब्रिज संचालित हो रहे हैं। बच्चों के लिए 3 चाइल्ड केयर रूम है। इसके साथ ही 6 टिकट काउंटर संचालित हो रहे हैं। एक बार में 1182 से अधिक यात्री क्षमता संचालित की जा सकती है।
जानवरों को रोकने के लिए पेट्रोलिंग होगी
कमिश्नर ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देश दिए कि विमानतल क्षेत्र में डॉग्स और अन्य जानवरों को रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करें और सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को तैनात करें।
इस साल 11 लाख यात्रियों का सफर
डायरेक्टर अवस्थी ने बताया कि कोरोना से पहले हर साल 13 लाख यात्रियों ने सफर किया था। इस वर्ष यह आंकड़ा 11 लाख के लगभग हो जाएगा। कस्टमर सेटिफेक्शन इंडेक्स में भोज विमानतल का 7.9/5 अंक से साथ तीसरा स्थान है। वर्ष 2023 तक नया एयर ट्राजिक कंट्रोल बनकर तैयार हो जाएगा और सेना से 4 एकड़ जमीन मिलने के बाद विजिविल्टी 350 मीटर से जाएगी। जिससे खराब मौसम में भी विमान उतारे जा सकेंगे। डीजीसीए से अनुमति मिलते ही बड़े एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस की सुविधा दिसंबर- 2023 तक शुरू हो जाएगी।