व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडर महंगा, इसलिए दुकानों पर धड़ल्ले से रसोई गैस का उपयोग
व्यवसायिक सिलेंडर में पड़ रही 103 रुपए किलो गैस
इन एजेंसियों पर हर महीने करीब 24 से 26 हजार रसोई गैस सिलेंडर की रिफिल होती है। जबकि व्यवसायिक सिलेंडर की बात करें तो बमुश्किल 200 सिलेंडर की रिफिल भी नहीं होती है। जबकि इतनी तादाद में तो शहर में चाय, नाश्ता के होटल और दुकानें है। लेकिन इन सभी व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाए रसाेई गैस सिलेंडर का उपयोग हाे रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि रसोई गैस सिलेंडर लेने पर दुकानदारों को गैस 81 रुपए किलो के हिसाब से मिलती है। जबकि व्यवसायिक सिलेंडर लेने पर उन्हें वही गैस 103 रुपए किलो के हिसाब से मिलती है। ऐसे में 22 रुपए किलो के फायदे के लिए दुकानदार व्यवसायिक सिलेंडर के बजाए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं।
होटलों की जांच से परहेज करते हैं अधिकारी, वहां ज्यादा उपयोग
शहर होटलों में सफाई की बात हो या फिर खाद्य सामग्री की जांच यह कहीं भी देखने को नहीं मिलती है। इसकी वजह से होटल संचालकों द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ही होटल व रेस्टोरेंट मालिक व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करना नहीं चाहते हैं।
घर पर ही कर लेते हैं रिफलिंग, खुद के साथ पड़ोसियों की जान का भी जोखिम
चाय, नाश्ता के ठेलो और दुकानों पर व्यवसायिक सिलेंडर को सिर्फ शो-पीस बनाकर रखा गया है। वहीं कई दुकानदार तो ऐसे हैं कि वे रसोई गैस सिलेंडर लेकर व्यवसायिक सिलेंडर में उसकी गैस की पलटी कर लेते हैं, जिससे हादसे का डर भी बना रहता है। लेकिन मात्र रुपए 22 रुपए प्रति किलो के फायदे के लिए वे न सिर्फ खुद की जान को जोखिम में डालने से चूकते हैं। बल्कि पड़ोसियों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।
शहर में हो चुके हैं हादसे:
रसाई गैस सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडर में रिफिलिंग के दौरान शहर में कई हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद लाेग इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। छह महीने पहले शहर के गोल मार्केट पर मिठाई की दुकान के गोदाम में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फट गया था, जिसमें मिठाई की दुकान के मालिक के बेटे सहित गोदाम में काम कर रहे नौकर की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद खाद्य विभाग ने कुछ दिन तो होटल, दुकानों और ठेलों पर रसोई गैस का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद विभाग फिर से अपनी जिम्मेदारी भूल गया।
करेंगे कार्रवाई
“शहर के चाय, नाश्ता के होटल और रेस्टोरेंट में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाए रसोई गैस सिलेंडर के उपयोग की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है। इन पर अभियान चलाकर इन पर कार्रवाई की जाएगी।”– …. डीएसओ, भिंड