बरेठी खुर्द : ओवरलोड वाहनों से सड़क हुई क्षतिग्रस्त, हो रही दुर्घटनाएं
बरेठी खुर्द से कमनपुरा तिराहा तक सड़क खराब …!
क्षेत्र के बरेठी खुर्दगांव के लोगों को सड़क की दुर्दशा से न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि कभी- कभी दुर्घटनाग्रस्त भी होना पड़ रहा है। इस मार्ग से रेत से भरे भारी वाहनों का 24 घंटे आवागमन होता है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इसके पुन: निर्माण की कार्ययोजना नहीं बनाई गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि इस मार्ग से आवागमन करना न केवल मुश्किल भरा बल्कि जोखिम भरा भी है। ओवरलोड वाहन न तो ग्रामीणों को साइड देते हैं न ही धीरे चलते हैं। दबंग लोगों द्वारा ओवर लोड वाहनाें को चलाया जा रहा है। रेत खदान को लेकर कई बार आला अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। सुबह से लेकर शाम तक धूल के गुबारे उड़ते रहते हैं इससे के लोगों को बीमारियों से ग्रसित होने का अंदेशा भी है।
छह किलोमीटर के कमनपुरा तिराह से लेकर बरेठी खुर्द तक डामर रोड बनी हुई थी लेकिन अब यह गिट्टी और मिट्टी में बदल गई है। ग्रामीण राजवीर सिंह, रामवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, भगत सिंह, आजाद सिंह, अभिलाष सिंह आदि के द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने के साथ ही ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है।