भिंड : हमारे यहां 5 मंत्री, 20 लाख की आबादी फिर भी नहीं फिर भी मेडिकल कॉलेज नही
अनदेखी:10 लाख की आबादी वाले दतिया में मेडिकल कॉलेज, हमारे यहां 5 मंत्री, 20 लाख की आबादी फिर भी नहीं
मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भिंड शहर के बाजार में लोसपा के आह्वान पर बंद रखी दुकान।
हाल में केंद्र सरकार देश में 112 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है इनमें 21 मध्यप्रदेश में खुलने हैं। ऐसे में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग उठने लगी है। यहां बता दें ग्वालियर से झांसी की दूरी 100 किलोमीटर है और इसके बीच में दतिया मेें मेडिकल खुल गया है। यह तब संभव हो सका जब वहां के जन प्रतिनिधि द्वारा पूरे मनोयोग से प्रयास किए गए। वर्तमान में भिंड के इधर- उधर यानी 77.8 किलोमीटर पर ग्वालियर और 78.4 किलोमीटर पर सेफई में बड़े चिकित्सा संस्थान हैं। ऐसे में जिला अस्पताल से रेफर किए गंभीर रूप से पीड़ित और घायलों में कुछ तो रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। अगर मेडिकल कॉलेज खुलता है तो न केवल गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा बल्कि जिले में डॉक्टर्स और पेरा मेडिकल स्टॉफ की कमी भी दूर होगी। यह संभव तभी हो पाएगा जब मंत्री, सांसद, विधायक इसके लिए प्रयास करें।