सिंध नदी से माफिया लूट रहे थे रेत …! एफआईआर न होने पर सवाल हुए खड़े
भिंड जिले के कछपुरा सिंधु नदी रेत घाट पर खनिज विभाग और पुलिस अफसरों ने अवैध रेत निकालने वाली तीन पनडुब्बियों को पकड़ा। इन पनडुब्बियों को माइनिंग अफसर की देखरेख में नष्ट कराई गई। इस कार्रवाई के दौरान सबसे खास बात यह रही की माइनिंग अफसर व पुलिस जवान नदी में 1 डाल कर रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं को नहीं तलाश कर सके। वहीं इन माफियाओं पर भी FIR भी दर्ज नहीं कराई गई।
भिंड जिले की सिंध नदी की रेत खदानों पर मैसर्स राघवेंद्र कुमार सिंह को 30 से अधिक खदानों को टेंडर स्वीकृत किया गया था। जिसमें कई रेत खदान पर उत्खनन शुरू हो चुका है। कुछ ऐसी खदानें हैं जहां रेत माफिया सक्रिय हैं और वे पनडुब्बियों को नदी में उतार चुके हैं। अमायन थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पिछले दिनों से ग्रामीण दे रहे थे।
इस सूचना पर माइनिंग अफसर दिनेश डुडवे व अमायन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व माइनिंग टीम की पहले से रेत माफियाओं को सूचना दी चुकी थी। इस वजह से मौके पर कोई नहीं मिला। कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची पुलिस और माइनिंग अफसर को पांच सौ मीटर क्षेत्र में तीन पनडुब्बियों नदी से रेत खींचती दिखीं। इन पनडुब्बियों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
एफआईआर न होने पर सवाल हुए खड़े
पनडुब्बियों से रेत खींचने वाली कार्रवाई के दौरान माइनिंग अफसर की रेत माफियाओं के प्रति खुली छूट देखने को मिली। यहां पनडुब्बियों को नष्ट कराने के बाद नदी में पनडुब्बियों को नदी में चलाने वालों की तलाश नहीं की जा सकी।