भिंड में मोबाइल टावर की 26 बैटरी चोरी …!
चार दिन तक टावर के गार्ड को घूमाती रही फूप पुलिस, सिफारिश पर हुई एफआईआर ..
भिंड के फूप थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर की 26 बैटरी चोरी हो गई है। मोबाइल टावर के गार्ड ने फूप थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस पहले गार्ड पर ही चोरी किए जाने का शक करती रही। चार दिन तक पुलिस फरियादी को घुमाती रही। जब इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप शुरू हुआ तब पुलिस ने घटना के चार दिन बाद एफ आई आर दर्ज की।
भिंड के फूप थाना क्षेत्र के अटेर रोड पर आइडिया टावर की 26 बैटरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। यह घटना 29 नवंबर की है। घटना के समय टावर का सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। वो किसी काम से गया हुआ था। जब वो वापस लौटा तो उसे टावर की बैटरी गायब मिली। सुरक्षा गार्ड ने पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने गार्ड की सूचना को प्रथम दृष्टया फर्जी बताया और चार दिन तक घूमाते रहे। जब आइडिया कंपनी के वरिष्ठ अफसरों ने राजनीतिक हस्तक्षेप कराया तब जाकर मुकदमा दर्ज हो सका। इस मामले फरियादी शिवशंकर भदौरिया की शिकायत पर पुलिस ने 45 हजार कीमत की बैटरी चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।