पुलिस के हाथ लगे नशे के सौदागर …?
पुलिस के हाथ लगे नशे के सौदागर…:मुजफ्फरनगर से ग्वालियर आया 4.71 लाख रुपए के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
- ग्वालियर पुलिस को मिली सफलता
ग्वालियर में गांजा लेकर आए तीन तस्करों को मुरार व पड़ाव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाल टिपारा और प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर से पकड़ा हैं। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 4.71 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मुखबिर के जरिए दो अलग-अलग सूचनाएं प्राप्त हुई थी कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर ट्रेन से उतरकर थाना मुरार क्षेत्र के जडेरूआ बांध रोड के पास तथा रेल्वे स्टेशन के प्लेट नम्बर 4 के बाहर गांजा बेचने के लिये ग्राहकों की तलाश में देखे गये हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही तत्काल पड़ाव व मुरार थाना पुलिस की 2 टीम बनाकर तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दो तस्करों को लाल टिपारा मुरार और एक को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाद से पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 24 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 4 लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम गुड्डू पुत्र मांगेराम कश्यप,बिट्टू यादव, गोविंद निवासी ग्राम चंद्रसीना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए है। वह मुजफ्फरनगर से गांजा लेकर ग्वालियर सप्लाई करने आए थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।