भिंड सीएमओ ऑफिस के गेट पर ताला : पार्षदों का हंगामा, बोले- सीएमओ नपा ऑफिस में नहीं, घर से करते हैं काम
सीएमओ ऑफिस के गेट पर ताला लगा देखकर भड़के पार्षद …
मंगलवार को दिन नगर पालिका में हंगामे से भरा रहा। नगर पालिका उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह भदौरिया, नपा नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह राजावत सहित वार्ड पार्षदों ने सीएमओ वीरेंद्र तिवारी के नपा में नहीं आने पर नाराजगी हाजिर करते हुए आरोप लगाया कि सीएमओ ऑफिस में न आकर घर से काम करते हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भदौरिया, नपा नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह राजावत, पार्षद हेमू राहुल जैन, राहुल यादव सहित अन्य वार्ड पार्षद सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से मुलाकात करने पहुंचे।
लेकिन सीएमओ ऑफिस के गेट पर लगे ताले को देख वे लोग भड़क गए। उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ महीने में एक-दो दिन ही ऑफिस आते हैं। अधिकांश दिन वे घर से काम करते हैं। वार्ड पार्षद, कर्मचारी और आम लोग को कोई काम होता है तो उसको सीएमओ के निवास पर जाना पड़ता है। सीएमओ के नगर पालिका में न बैठने के कारण कर्मचारी भी समय पर ड्यूटी पर नहीं आते हैं।
आरोप- पार्षदों के प्रति सही नहीं है रवैया
नपा नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह राजावत ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ वीरेंद्र तिवारी का पार्षदों के प्रति रवैया गैर जिम्मेदाराना है। उनकी कार्यशैली ऐसी है कि बीत चार महीने में शहर में कोई विकास कार्य शुरू नहीं हो सका है। सीएमओ अपने रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।