इंदौर में जुआं खेलते पकड़ाया BJP पार्षद

इंदौर में जुआं खेलते पकड़ाया BJP पार्षद
ढाई लाख रुपए जब्त, कार्रवाई रोकने अधिकारियों को फोन लगाते रहे भाजपा नेता

इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने गुरुवार देर रात खजराना इलाके के वार्ड-40 से भ जपा पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उसके साथियों को जुआं खेलते पकड़ा है। रात में सभी को थाने लाकर जुआं एक्ट में कार्रवाई कर सभी को जमानत दे दी।

जानकारी के मुताबिक बरसाना गार्डन बायपास रोड से पुलिस ने रात में 5 लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा। इनमें भाजपा नेता पुष्पेन्द्र कैलाश चंद्र पाटीदार, निवासी खजराना, प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, निवासी गणेशपुरी, दीपक गोकुलदास मोहनवाने, निवासी अनुराग नगर, भरत केदारमल अग्रवाल, निवासी शालीमार टाउनशिप तिलक नगर और धीरज प्रकाश जैन, निवासी खजराना शामिल हैं। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए।

पुलिस ने मौके से कुल पांच लोगों को जुआं खेलते पकड़ा।
पुलिस ने मौके से कुल पांच लोगों को जुआं खेलते पकड़ा।
आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए और ताश पत्ती जब्त की गई।
आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए और ताश पत्ती जब्त की गई।

नेताओं ने लगाए अफसरों को फोन

पुष्पेन्द्र पाटीदार पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रात में पुलिस अधिकारियों को कॉल किए थे। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कहते हुए पुष्पेन्द्र को आरोपी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *