डाइट प्राचार्य ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम ..!

डाइट प्राचार्य ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम:डीएलएड कॉलेज नहीं भेज रहे जानकारी, अटक सकती है अध्यापकों की इंटर्नशिप

जिले के अशासकीय डीएलएड महाविद्यालय अध्यापकों की इंटर्नशिप के लिए जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को नहीं दे रहे हैं। ऐसे में इन महाविद्यालयों से डीएलएड कर रहे अध्यापकों की इंटर्नशिप अटक सकती है। डाइट प्राचार्य ने जिले के सभी अशासकीय महाविद्यालयों से दो दिवस के भीतर यह जानकारी भेजने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि वे जानकारी नहीं भेजते हैं तो उन्हें विद्यालय आवंटित नहीं किए जाएंगे।

डाइट प्राचार्य ने बताया कि अशासकीय डीएलएड महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्रों के माध्यम से अध्यापकों को इन्टर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटित किये जाने संबंधी जानकारी मांगी गई थी। एक माह का समय अधिक व्यतीत होने के उपरांत भी जानकारी प्रदाय नहीं की गई है, जिससे इन्टर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटित नहीं हो सके है। द्वितीय वर्ष में 96 दिवस की इंटर्नशिप होना है। यदि आपके द्वारा जानकारी प्रदाय नहीं की जाती है तो 96 दिवस की इन्टर्नशिप नहीं हो सकेगी। इंटर्नशिप के अभाव में अध्यापक परीक्षा से वंचित हो सकते है, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिन महाविद्यालयों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है उनको विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। शेष को विद्यालय आवंटित नहीं किये जा सकेंगे जिसके लिए संबंधित महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *