MP: जबलपुर में कलेक्टर की ‘पाठशाला’, स्कूलों में छात्रों से कर रहे सीधा संवाद
जबलपुर: कलेक्टर भरत यादव का एक अनोखा प्रयोग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कलेक्टर साहब अचानक ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकल जाते हैं. यहां वह शासकीय विद्यालयों में पहुंचकर छात्र छात्राओं से सीधा संवाद करते हैं.
कलेक्टर भरत यादव संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बताई गई समस्या के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देते हैं. तो वहीं लापरवाही पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हैं.
दरअसल, फरवरी में होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले के कलेक्टर भरत यादव बेहद गंभीर हैं. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्कूलों का दौरा करना शुरू कर दिया है. जहां वे न सिर्फ शिक्षकों से पढ़ाई का स्टेटस पूछते हैं, बल्कि बच्चे क्या सीख रहे हैं इसका परीक्षण भी खुद करते हैं.
इसी कड़ी में कलेक्टर भरत यादव ने पाटन तहसील के नुनसर गांव में शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया. जहां 10वीं के बच्चों को पढ़ाया और फिर उनसे सवाल भी पूछे. इस दौरान कलेक्टर भरत यादव ने बच्चों से स्कूल में सुविधाओं की भी जानकारी ली. जिसमें पता चला कि स्कूल में छात्रों की संख्या के हिसाब से कमरों की कमी है.
कलेक्टर ने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शाला में आवश्यक सभी कार्यों को करवाने के निर्देश दिए. कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि बीते वर्ष कक्षा दसवीं का परिणाम मात्र 66 प्रतिशत रहा जिसे सुधारना जरूरी है. इसलिए वे खुद स्कूलों का निरीक्षण करके बच्चों से भी संवाद कर रहे हैं. जिससे वास्तविक समस्याएं पता चल सकें. उन्होंने स्कूलों के शिक्षकों एवं प्राचार्यों को रिजल्ट सुधारने के लिए पढ़ाई बेहतर कराने के निर्देश दिए हैं.