महाराज बाड़े से दौलतगंज तक जाम ही जाम, जिम्मेदार आँख बंद कर बैठे
Gwalior Traffic News: शहर का लश्कर इलाका इन दिनों जाम से बदहाल है। लश्कर क्षेत्र की हर सड़क जाम है, जगह-जगह गाड़ियां दिनभर फसती है। लेकिन जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे हैं। होकर से लेकर हाथ ठेले और दुकानदार, स्वारी वाहन सड़कें घेरे हुए हैं।
Gwalior Traffic News: शहर का लश्कर इलाका इन दिनों जाम से बदहाल है। लश्कर क्षेत्र की हर सड़क जाम है, जगह-जगह गाड़ियां दिनभर फसती है। लेकिन जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे हैं। होकर से लेकर हाथ ठेले और दुकानदार, स्वारी वाहन सड़कें घेरे हुए हैं। इस वजह से यहां जाम लग रहा है। लेकिन न तो नगर निगम के मदखलत अमले को चिंता है न ही ट्रैफिक पुलिस ही कार्रवाई कर रही है।
महाराज बाड़ा: लश्कर के महाराज बाड़ा इलाके में गोरकी स्काउट से लेकर सुभाष मार्केट नजरबाग मार्केट स्टेट बैंक के बाहर पार्क के चारों तरफ और टाउन हॉल के बाहर होकर हाथ ठेले खड़े हो रहे हैं। यहां सवारी वाहनों पर रोक है इसके बाद भी ई-रिक्शा और ऑटो आ जाते हैं, इस वजह से यहां दिनभर जान की हालत बन रही है।
दौलतगंज : महाराज बाड़े के पास स्थित दौलतगंज में सड़कों पर दुकानदारों ने ही कब्जा कर लिया है। दुकानों के बाहर सेनेटरी का सामान इलेक्ट्रिकल का सामान और यहां तक कि फर्नीचर बनाने का काम भी सड़क पर ही हो रहा है। आधी से ज्यादा सड़क कई जगह घर गई है जिसके कारण यहां दिनभर जाम लगता है। महाराज बाड़े की ओर से गलत दिशा में यहां ट्रैफिक चलता है, इसे रोकने के लिए भी ट्रैफिक पॉइंट तैनात नहीं है।
सराफा बाजार: सर्राफा बाजार में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां ही सबसे बड़ी जाम की वजह हैं। इन गाड़ियों को हटाया जाना था लेकिन यहां पुलिस की कार्रवाई कुछ दिन चलती है और उसके बाद वापस हालात जस के तस हो जाते हैं। पहले दुकानदारों का सामान, स्थाई रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियां इसके बाद ग्राहकों की गाड़ियां यहां खड़ी रहती है इस वजह से यहां जाम लगता रहता है।
माधोगंज चौराहा : माधवगंज चौराहे पर जाम की सबसे बड़ी वजह लेफ्टन का फ्री ना होना है। यहां लेफ्ट करने पर ही ऑटो और ई रिक्शा चालकों का कब्जा रहता है सुबह से रात तक यहां ऑटो और रिक्शा चालक खड़े रहते हैं। सड़क घेरकर यह लोग खड़ी रहती है जिस वजह से पूरे दिन जाम लगता है।
कम्पू तिराहा : कंपू तिराहे पर भी यही हालात ने लेफ्ट पर ही ऑटो स्टैंड है जो पूरी तरह से अवैध है। इसके आगे हाथ ठेले और होकर खड़े होते हैं। जबकि सामने ही होकर जोन बना हुआ है। अगर जून में खेले होकर ना जाते हुए सड़क पर कारोबार करते हैं जिसके कारण दिनभर आम जनता परेशान होती है।