किस दिन किस की ड्यूटी रहेगी-

सोमवार के दिन ग्रामीण एसडीएम पुष्पा पुशाम, मंगलवार को ग्वालियर सिटी एसडीएम प्रदीप तोमर, बुधवार को लश्कर एसडीएम विनोद सिंह, गुरुवार को मुरार एसडीएम अशोक चौहान,शुक्रवार को झांसी रोड एसडीएम सीबी प्रसाद,शनिवार को संयुक्त कलेक्टर यूसुफ कुरैशी और रविवार को घाटीगांव एसडीएम अनिल बनवारिया को दी गई है। जो अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ में जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। इसके अलावा विद्युत के लिए अधीक्षण यंत्री नितिन मांगलिक, नापतौल में उपयांत्रिक केएस चौहान,स्वास्थ्य सुविधा व एंबुलेंस की जिम्मेदारी सीएमएचओ डा मनीष शर्मा काे दी गई है।

लाजी की लगेगी प्रदर्शनी-

मेला में पहली बार आर्कोलाजी विभाग प्रदर्शनी लगाएगा। आर्कोलोजी विभाग द्वारा मेला प्राधिकरण को प्रस्ताव बनाकर दे दिया और जगह की मांग की है। जिसपर मेला सचिव का कहना है कि आर्कोलाजी विभाग को प्रदर्शनी के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रदर्शनी में शहर व उसके आसपास के एतिहासिक स्थलों की जानकारी ,फोटो आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

चला सफाई अभियान-

मेला में साफ सफाई को लेकर चल रहा धीमा काम को गति देने का प्रयास किया गया। सचिव ने मंगलवार को खड़े होकर मेला में सफाई कार्य कराया। थाना व आटो मोबाइल सेक्टर की ओर सफाई कार्य कराया गया। इसके साथ ही पूरे परिसर की बिजली चालू हो चुकी है। जिससे अब मेला में दिन रात काम किया जा सकता है। मेला में झूला सेक्टर से लेकर इलेक्ट्रोनिक बाजार तक दुकानें सज रही हैं। दुकानों के मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है।

हरिद्धार वाला आज से शुरू-

मेला में हरिद्धार वाले का रेस्टोरेंट आज से सैलानियों के लिए चालू कर दिया जाएगा। मंगलवार को रेस्टोरेंट पर स्टाल सजा दिए गए थे। बुधवार को यहां पर खाना पीना शुरू कर दिया जाएगा।इसके अलावा मेला परिसर में झूले सजने लगे, किराने से लेकर चाय व खाने पीने की दुकानें लगने लगी हैं। 20 दिसंबर तक मेला में काफी दुकानें सज चुकी होंगी। इधर आटो मोबाइल सेक्टर में दुकान आवंटन के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं। इसी तरह से सांस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकते हैं।

इनका कहना है-

मेला में साफ सफाई कराई गई, पूरे मेला की बिजली चालू कर दी गई है। कल से मेला के परिसर के बाहर भी लाइटिंग चालू करा दी जाएगी। आर्कोलाजी विभाग की प्रदर्शनी भी इस बार लगेगी। मेला की तैयारियों में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

राजेन्द्र सिंह, मेला सचिव