शिक्षा मंत्री की विधानसभा में ही शिक्षकों की कमी:हायर सेकंडरी स्कूल में 8 शिक्षकों के भरोसे 340 विद्यार्थी, कई सालों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी हो रहा प्रभावित

शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार की विधानसभा क्षेत्र सलसलाई के हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है। विद्यालय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंगेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत और इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाने वाले विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं है। हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के 340 विद्यार्थी केवल 8 शिक्षकों के भरोसे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

पिछले कई सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो रहा है। सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। 10वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी जो दो साल से घरों में ही थे, वे स्कूल जाने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि बारिश की वजह से स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं हुई, लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रवेश किया। शहीद मनोज सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य द्वारा पूर्व में जिला शिक्षा केंद्र को अवगत कराते हुए शिक्षकों की मांग की थी।

1 साल पहले क्षेत्रीय विधायक व स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने गांव का दौरा किया था। उस दौरान विद्यालय में बैठकर ही कलेक्टर दिनेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े के सामने प्राचार्य विष्णुप्रसाद मालवीय ने उन्हें शिक्षकों की कमी से अवगत कराया था। इस बात को 29 माह से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या खत्म नहीं हुई है।

प्राचार्य मालवीय ने बताया 12वीं में 80 व 11वीं में 140 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कक्षाओं को चलाने के लिए शिक्षक और चार अतिथि शिक्षक हैं। इनमें से भी कुछ शिक्षक छुट्‌टी पर रहते हैं तो और अधिक कमी हो जाती है। विद्यालय में 18 शिक्षक एवं स्टाफ की अति आवश्यकता है।

छठी कक्षा में प्रवेश शुरू

कक्षा 9वीं में वर्तमान में प्रवेश चल रहे हैं। 56 छात्र-छात्राएं वर्तमान में एडमिशन ले चुके हैं। इनकी भी कक्षाएं आगामी दिनों में संचालित होंगी। शिक्षकों की पूर्ति कैसे होगी और विद्यार्थियों की पढ़ाई कैसे होगी। इस बारे में जिम्मेदारों के पास कोई जवाब नहीं है। स्कूल में जो भी विद्यार्थी उपस्थित हो रहे हैं, उनके पालकों से लिखित स्वीकृति ले ली है।

शिक्षकों के लिए प्रयास जारी

विद्यालय में शिक्षक के कमी की पूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।यूयू भिड़े, जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *