70 लोगों की मौत, BJP के बाद चिराग ने कहा- CM नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

जहरीली शराब कांड: 70 लोगों की मौत, BJP के बाद चिराग ने कहा- CM नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद चिराग पासवान ने पूछा- नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जानी चाहिए? इसके साथ ही चिराग ने दो टूक कहा-मैं उन पर कोई कानून के उल्लंघन का नहीं बल्कि छपरा में हुई हत्याओं का दोषी होने का आरोप लगा रहा हूं.

बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 70 पार हो गया है. सारण में 67 सीवान में 5 और बेगूसराय में भी जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेर रही है. बीजेपी जहरीली शराब से मौत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बता रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसे नरसंहार बताया है तो वहीं बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मांग की है, बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से हुई मौत के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए.

नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

चिराग ने कहा एक तरफ ज़हरीली शराब से मौत हुई है. मरने वालों के परिजनों में कोहराम मचा है.और सीएम नीतीश कुमार सदन में किस तरह की भाषा बोल रहे है. नीतीश कुमार को तो सबसे पहले यह जवाब देनी चाहिए कि बिहार जहां शराबबंदी है वहां शराब कैसे मिल रही है. और इसके लिए इसका जिम्मेदार कौन है? अगर इसका जिम्मेदार कोई है तो वह सत्ता से जुड़े हुए लोग हैं. चिराग पासवान ने सवाल किया और कहा- नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की जानी चाहिए? मैं उन पर कोई कानून के उल्लंघन का नहीं बल्कि छपरा में हुई हत्याओं का दोषी होने का आरोप लगा रहा हूं.”

70 से ज्यादा मौत

दरअसल बिहार में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को शुरू हुआ मौत का सिलसिला शनिवार तक जारी है.जहरीली शराब से हुई मौत के लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इसपर दो टूक जवाब दिया है. जो पिएगा वह मरेगा.नीतीश कुमार ने कहा-जहरीली शराब से दूसरे राज्यों में भी लोग मरते हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही.जो शराब पियेगा वो मरेगा ही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *