विदेश भेजने के नाम पर ऐंठते थे रकम, 360 पासपोर्ट, 59 नकली वीजा, लैपटॉप संग 4 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की EOW यूनिट ने फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने 360 पासपोर्ट 59 नकली वीजा, पिस्टल लैपटॉप मोबाइल फोन और ढाई लाख नगदी बरामद की है. गिरफ्तार लोगों के नाम अरशद, राम अनमोल, श्रुति और गुलबहार उर्फ समीम है. डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र मीना के मुताबिक पुलिस को कई शिकायतें मिली थी, EOW ने शिकायतों के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली के जनकपुरी के अंदर फ़िज़ा प्लेसमेंट के नाम से एक दफ्तर बना हुआ है. दफ्तर के अंदर से इस पूरे गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है.
लोगों को चूना लगाने के बाद ये लोग फोन नंबर बंद कर दफ्तर बदलकर किसी अन्य जगह पर दफ्तर खोल लेते थे. जिससे कोई भी पीड़ित इन तक ना पहुंच सके. डीसीपी के मुताबिक सभी आरोपी राजस्थान मध्य प्रदेश यूपी और पुणे के लोगों को निशाना बनाया करते थे. फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह के 4 लोग अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. विदेश भेजने के नाम पर ये लोगों से मोटी रकम वसूल रहे थे. इतनी चालाकी से ये लोगों को निशाना बनाते थे कि कोई भी पीड़ित इन तक पहुंच ही नहीं पाता था. पुलिस को जैसे ही इस गिरोह की जानकारी मिली उन्होंने टीम के साथ रेड मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया.