फर्जी बलात्कार का केस लगवाकर, समझौते में मांंगे 6 लाख 20 हजार; आरोपी गिरफ्तार

गोहद में नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने का खेल ….?

गोहद में देह व्यापार में लड़कियों को फंसाकर पैसे कमाने के खेल का पर्दाफाश हुआ है। देह व्यापार में आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष कमल नागर पुत्र जगदीश नागर का नाम सामने आया है। उस पर आरोप है कि वह लड़कियों को फंसाकर जबरन अमीर लड़कों से संबंध बनवाता है। उसके बाद लड़कों पर झूठे बलात्कार के मामले दर्ज करवाकर परिवार पर समझौते का दबाव बनाकर रुपए वसूलता है। इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश एंडोरी पुलिस ने किया है।

अब आपको बताते हैं पूरा मामला…

एक नाबालिग लड़की गोहद चौराह स्थित ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने जाती थी। कमल नागर के गिरोह के सदस्य शिवा पंडित उर्फ शिवकांत नाबालिग लड़की पर नजर पड़ी। नाबालिग लड़की की मां की मौत पहले ही चुकी है। उसके पिता शहर से काम के सिलसिले में जाते हैं। वह यहां पर चाचा के साथ रहती है। शिवकांत ने उसका फायदा उठाने के लिए बातचीत शुरू की। उसको धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच बिना उसको बताए वीडियो और फोटो भी बना लिए।

शिवकांत ने अपना काम करने के बाद कमल को पूरी बात बताई। कमल ने नाबालिग लड़की को मोहरा बनाने की योजना बनाई। उसने शिवकांत से कहा कि मेरा एक दुश्मन है उसको फंसाना है। उसने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल किया कि वह आकाश कौशल को प्रेम जाल में फंसाए। नाबालिग लड़की ने मना किया, तो कमल ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने दी धमकी दी। नाबालिग लड़की को उसकी बात माननी पड़ी।

आकाश से बनाए शारीरिक संबंध
नाबालिग लड़की ने आकाश कौशल निवासी टूडीला हाल ग्वालियर शताब्दीपुरम को फोन लगाया। आकाश कौशल और नाबालिग लड़की की एक-दूसरे से बात होने लगी। दोनों के बीच एक महीने रिश्ता प्रेम तक पहुंच गया। नाबालिग लड़की ने शताब्दीपुरम पहुंचकर आकाश से संबंध बनाए।

आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष कमल नागर पुत्र जगदीश नागर
आजाद समाज पार्टी का जिला अध्यक्ष कमल नागर पुत्र जगदीश नागर

फिर शुरू होता है असली खेल…

नाबालिग लड़की महाराजपुरा थाने आकाश के खिलाफ बलात्कार की एफआईआर कराने पहुंचती है। महाराजपुरा थाने से नाबालिग लड़की को यह कहकर लौटा दिया गया कि तुम नाबालिग हो अपने परिजनों के साथ आओ। नाबालिग लड़की फिर कमल नागर गिरोह के शिव पंडित को भाई और मालनपुर निवासी ममता जाटव को बुआ बनाकर पहुंची। उसके बाद 11 दिसंबर को आकाश कौशल के खिलाफ बलात्कार एवं पोस्को एक्ट में मामला दर्ज हुआ। नाबालिग लड़की ने अपना पता अटेर भिंड लिखाया। महाराजपुरा थाना पुलिस ने 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आकाश के परिजनों से कमल नागर ने समझौते के लिए संपर्क किया। उसने समझौते के लिए आकाश के परिजनों से 10 लाख रुपए मांगे, लेकिन चर्चा के बाद मामला 6 लाख 20 हजार रुपए में तय हुआ। आकाश के परिजनों ने कमल नागर के डांग स्थित फार्म हाउस पर 2 लाख 20 हजार रुपए दिए। बचे 4 लाख रुपए नाबालिग लड़की के 164 के कथने के बाद देना तय हुआ।

आरोपी शिवा पंडित उर्फ शिवकांत
आरोपी शिवा पंडित उर्फ शिवकांत

नाबालिग को नागर ने कमरे में बंद किया
कमल नागर ने लड़की को अपने फार्म हाउस बुलाया। उसने लड़की से कहा कि तुम 164 के कथन में अपना बयान नहीं दोगी। नाबालिग लड़की ने कमल की बात से साफ मना कर दिया। उसने कहा कि वह थाने जाकर अपना बयान बदल देगी। कमल नागर इस बात पर भड़क गया। उसने उसके वीडियो और फोटो वायरल करने धमकी दी। उसके बाद उसका फोन छीन कर फार्म हाउस के कमरे में बंद कर दिया।

नाबालिग ने पुलिस को बताई सच्चाई
नाबालिग लड़की जब घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने थाना एंडोरी में 15 दिसंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने एंडोरी ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ कमल नागर के फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस ने वहां से लड़की दस्तयाब कर लिया। उसके बाद पुलिस के सामने सारा खेल सामने आ गया। नाबालिग लड़की ने पुलिस को सच बता दिया। थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस कप्तान शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार ने एक टीम बनाई। टीम ने पूरे गिरोह को एक साथ पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने 17 दिसंबर देर दोपहर बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *