फार्मेसी के दूसरे राउंड की सीटों का आवंटन 23 को …
चार हजार 701 ने की च्वाइस फिलिंग ...
भोपाल. प्रदेश के बीफार्मा, डीफार्मा और एमफार्मा कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की सीटों का आवंटन 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। विद्यार्थी 27 दिसंबर शाम 5 बजे तक आवंटित सीटों पर फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं।
दूसरे राउंड में तीनों कोर्स में प्रवेश के लिए 4 हजार 701 स्टूडेंट्स ने च्वाइस फिलिंग की है। इसमें सबसे अधिक विद्यार्थी 3 हजार 833 बी-डी फार्मा के हैं। पहले राउंड में करीब 13 हजार विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। विभाग ने प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिए प्रवेश के 120 बीफार्मा कॉलेजों की 10 हजार 760 एवं डीफार्मा के 125 कॉलेजों की 7 हजार 500 सीटों के लिए अलाटमेंट जारी किए थे। बी-डीफार्मा में भोपाल के सभी कॉलेजों में प्रवेश हुए हैं, लेकिन 17 कॉलेज के एमफार्मा में एक भी दाखिला नहीं हुआ है। अब कालेजों की नजर विभाग द्वारा संचालित होने वाली दूसरे राउंड की काउंसलिंग पर टिक गई हैं।
द्वितीय चरण में च्वाइस फिलिंग
कोर्स च्चाइस फिलिंग
डी बी फार्मेसी 3833
एम फार्मेसी 860
फार्मा-डी 8
पहले चरण में एडमिशन
कोर्स एडमिशन
डी बी फार्मेसी 12044
एम फार्मेसी 24
फार्मा-डी 25