भिण्ड : दूसरा फेज: शहर में 135 करोड़ से 250 किमी में बिछेगी सीवर लाइन
दूसरे फेज के सीवर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, ढाई साल देरी से पूरा हुआ पहले फेज का कार्य …
नपा फरवरी-मार्च तक पूरा कर लेगी डेंटर प्रक्रिया
भिण्ड. अमृत योजना के तहत शहर को सीवर प्रोजेक्ट से जोड़ने की प्रक्रिया दूसरे चरण में पहुंच गई है। दूसरे फेस की डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर राज्य शासन ने 135 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। नगर पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया फरवरी-मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। शहर के 250 किमी हिस्से को लाइन से जोड़कर लहार रोड और भारौली रोड पर एसटीपी प्लांट बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में पंपिंग स्टेशन भी बनेंगे। हालांकि अभी पहले चरण में सीवर लाइन बिछाने का कार्य तो पूर्ण हो गया लेकिन कनेक्शन पूर्ण नहीं हुए हैं।
अमृत योजना 2.0 के लिए कुल 171 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत होना है। सरकार ने 135 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है, अब शेष बजट यूएलवी(नगर पालिका भिण्ड) द्वारा दिया जाएगा। शेष बजट के लिए नपा द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। टेंडर खुलते ही निर्माण कंपनी द्वारा दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा। सीवर प्रोजेक्ट का कार्य तीन चरण में किया जाना है, जिसका पहला चरण ढाई वर्ष देरी से कंप्लीट किया गया है।
इन क्षेत्रों में डाली गई लाइन
पहले फेज में जगदीश गार्डन से सिटी कोतवाली, सुभाष चोराहा, आईपीएस होते हुए जगदीश गार्डन तक मुख्य रोड के साथ मोहल्लों में सीवर का कार्य किया गया है। सर्किल के अंदर वार्ड 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 21, 33 और 34 के लोगों को सीवर से जोड़ा है।
फैक्ट फाइल
2017 में शुरू हुआ था सीवर प्रोजेक्ट का कार्य।
कुल 368 रुपए की राशि से कंप्लीट होगा प्रोजेक्ट।
पहले चरण का कार्य 2019 में होना था पूरा।
ठेकेदार की लापरवाही से ढाई साल पिछड़ा कार्य।
दूसरे चरण में यहां डाली जाएगी लाइन
पहले चरण का कार्य कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर उपेंद्र सेंगर ने बताया दूसरे चरण का कार्य भारौली रोड और लहार रोड पर आने वाले मोहल्लों में किया जाएगा। दो एसटीपी प्लांट के साथ पंकिंग स्टेशन बनाया जाएगा। एसटीपी में सीवर के गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। शहर में जल निकासी एक बड़ी समस्या रही है। फिलहाल शहर के रतनूपुरा में 7 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट व पंपिंग स्टेशन बना है।
पहले फेज में कनेक्शन का कार्य अधूरा
अम़त योजना के तहत पहले फेज का कार्य 2019 में ही पूर्ण होना था लेकिन अधिकारियों और कंपनी की लापरवाही के चलते ढाई साल देरी से सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं पहले फेज में 13 हजार 535 लोगों को कनेक्शन देना थे लेकिन अभी तक 11 हजार लोगों को कनेक्शन दिए हैं।
368 करोड़ का है प्रोजेक्ट
शहर के हर घर को सीवर लाइन से जोड़ने के लिए तीन चरण का प्रोजेक्ट 2017 में तैयार किया गया था। इसके लिए 368 करोड़ रुपए की राशि तय की थी। पहले चरण के तहत जोन-1 और जोन-5 को लिया गया।
84 करोड़ रुपए की लागत से 96 किमी की लंबाई में लाइन बिछाकर पहला चरण कंप्लीट किया गया है।
शासन से सीवर के दूसरे चरण की राशि मंजूर हुई है। शहर में ढाई सौ किमी में लाइन बिछाई जाएगी। मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
नपा भिण्ड