भिंड/गोहद.  एसबीआइ से 14 लाख रुपये निकालकर कृषि मंडी में जा रहे गल्ला व्यापारी से चार बदमाश कट्टा अड़ाकर 14 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश स्कार्पियो से धमसा की तरफ भागे। व्यापारियों ने रास्ते में पड़ने वाले गांव में फोन कर घटना की जानकारी दी। पलिया गांव के पास बदमाशों को रोकने के लिए ग्रामीणों ने लकड़ी का पटेला (मोटा पटा)रख दिया। स्पीड में गाड़ी होने के कारण पटेला से टकराकर अगला टायर फट गया। बदमाश उतरकर सरसों के खेतों में भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिए। सूचना मिलते ही गोहद थाना टीआइ फोर्स के साथ बदमाशों के पीछे लग गए। बदमाशों की तलाश में गोहद के अलावा मौ, मेहगांव, गोहद चौराहा, मालनपुर, एंडाेरी थाने की पुलिस खेतों में सर्चिंग कर रही है। जब बदमाश नहीं दिखाई दिए तो पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी तलाशी शुरू कर दी है।

55 वर्षीय राकेश सिंघल पुत्र भीकाराम सिंघल निवासी इटायली गेट गोहद गल्ला व्यापारी है। इन दिनों मंडी में धान और सरसों की आवाक है। बुधवार सुबह व्यापारी श्री सिंघल ने मित्र गल्ला व धान मिल व्यापारी से 10 लाख रुपये उनकी मिल लिए। जबकि 4 लाख 48 हजार रुपये वह घर से लेकर आए थे। श्री सिंघल ने रुपये एक बैग में रखकर उसे स्कूटी के आगे रख लिए। कृषि मंडी से 100 मीटर पहले सड़क किनारे खड़े चार युवकों ने व्यापारी को रोक लिया अौर कट्टा अड़ाकर रुपये से भरा बैग मांगा। इसी दौरान वहां गल्ला व्यापारी कुलदीप गुप्ता आ गए। श्री सिंघल ने बैग श्री गुप्ता को थमा दिया। बदमाशों ने दूसरे व्यापारी श्री गुप्ता के सीने पर कट्टा लगा दिया तो उन्होंने बैग वापस राकेश को थमा दिया। बदमाशों ने व्यापारी कुलदीप गुप्ता को वहां से भगा दिया और श्री सिंघल को धक्का देकर बैग छीन लियाा और पीछे खड़ी स्कार्पियो क्रमांक डीएल 3सीबीआर 1400 में बैठकर धमसा की तरफ भागने लगे। स्कार्पियो के आगे भाजपा का झंडा भी लगा था।

पटेला से टकराकर आगे का पहिया फट गया, फायरिंग करते हुए खेतों में भागे बदमाश

घटना के बाद व्यापारियों ने ग्राम पलिया और मदनपुरा गांव के लोगों को फोन कर लूट की जानकारी देते हुए स्कार्पियो आने की सूचना दी। पलिया गांव के लोगों ने सड़क पर दो-तीन पटेला रख दिए। इसी दौरान स्पीड से आ रही स्कार्पियो एक पटेला को पार कर दूसरे से गुजरी तो ड्राइवर की दूसरी तरफ वाला अगला टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। टायर फटते ही बदमाश गाड़ी से उतरकर खेतों की तरफ भागने लगे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बदमाशाें का पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने कट्टे से फायर कर दिया। जिससे ग्रामीण वापस आ गए।

छह थानों की पुलिस खेतों में उतरी, ड्रोन से भी सर्चिंग की

बताया जाता है, कि वारदात की सूचना मिलते ही गोहद थाना टीआइ राजकुमार शर्मा तुरंत फोर्स के साथ बदमाशों के पीछे लग गए। पलिया गांव आगे बदमाशों की गाड़ी मिल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश सरसाें की खेतो में भाग गए हैं। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही उन्होंने गोहद चौराहा, मौ, मालनपुर, एंडोरी और मेहगांव थाने की पुलिस को रवाना कर दिया। छह थानों की पुलिस खेतों में बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एक ड्राेन कैमरे से भी करीब पांच किमी एरिया में निगरानी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है।