ग्वालियर : वीवीआईपी के कारण कई मार्गों पर हुआ ट्रैफिक जाम …
यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई:वीवीआईपी के कारण कई मार्गों पर हुआ ट्रैफिक जाम
शहर में रविवार को यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। मुख्यमंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और दो केंद्रीय मंत्रियों सहित अन्य वीवीआईपी के आने से शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक रोका गया, जिससे जाम के हालात बने। सबसे बुरी स्थिति गांधी रोड से मुरार की ओर जाने वाले मार्ग की रही। वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग रही। वहीं शादियों का सीजन और रविवार का दिन होने की वजह से आम दिनों की अपेक्षा इस मार्ग पर ट्रैफिक भी ज्यादा रहा।
इस वजह से बलवंत नगर से लेकर मोटल तानसेन तिराहे तक जाम की स्थिति रही। कई घंटों तक ट्रैफिक रेंगता रहा। रविवार होने से सैलानी बड़ी संख्या में मेला पहुंचे। लिहाजा वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूर्य नमस्कार चौराहे पर खराब हुआ ट्रक: शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर पुलिस अलर्ट पर थी। वहीं मेला के पास सूर्य नमस्कार चौराहा पर सुबह करीब 11.30 बजे एक ट्रक खराब हो गया। सड़क के बीचोंबीच खड़ा होने की वजह से यातायात बाधित होने लगा। पुलिस अमले ने ट्रक स्टाफ का सहयोग कर जल्द उसे हटवाया। वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से एमआईटीएस की ओर से इंद्रमणि नगर आने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाए गए थे। मूवमेंट के हिसाब से बैरिकेट हटाए और लगाए जाते रहे।