महंगे दूध से लोग कर रहे किनारा, अपना रहे अलग सस्ते प्रोडक्ट्स -सर्वे में सामने आया कड़वा सच

 देश में बढ़ते दूध के दाम इस समय आम जनता के लिए किसी परेशानी से कम नहीं हैं और इसके चलते अब उनको ऐसा रास्ता अपनाना पड़ रहा है जो चिंता का सबब हो सकता है. सर्वे में ये बात सामने आई है.

Milk Prices: देश में बढ़ते दूध के दाम इस समय आम आदमी के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली अमूल कंपनी ने दूध के दामों में 3 फरवरी से बढ़ोतरी की है. दूध के सभी तरह के ब्रांडों के दाम 3 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. बीते शुक्रवार यानि 3 फरवरी से ही नई दरें लागू करने की घोषणा कर दी गईं थी.

दूध महंगा- दूध के बने प्रोडक्ट्स महंगे

दूध के ही नहीं दूध से बने प्रोडक्ट्स के दाम में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये एक तरह से अघोषित उछाल है. दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स जैसे दही, घी, पनीर आदि के दाम में अचानक से इतना इजाफा हो गया है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि एकाएक बढ़ी इस महंगाई से कैसे पार पाया जाए.

सर्वे में सामने आया बड़ा सच

ऐसी स्थिति में एक सर्वे कराया गया है जिसमें पता लगाने की कोशिश की गई है कि लोगों की दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स् खरीदने की क्षमता पर क्या असर पड़ा है. सर्वे में पता चला है कि हरेक 10 परिवारों में से 4 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने या तो अपने घर में आने वाले दूध की मात्रा कम कर दी है, या फिर वो सस्ते विकल्पों पर आ गए हैं. इसके अलावा कुछ मामलों में तो लोगों ने दूध या दूध के उत्पादों की खरीद ही बंद कर दी है. लोकलसर्किल्स के जरिए किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है.

10,000 परिवारों ने सर्वे में लिया हिस्सा

लोकलसर्किल्स के सर्वे में सामने आया है कि देश के 303 जिलों में से 10,000 परिवारों ने सर्वे के सवालों में ये जवाब दिया है कि भारतीय परिवारों पर दूध की बढ़ती कीमतों का बड़ा असर पड़ा है और सारा मामला उनके लिए संवेदनशील है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *