“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है…!

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है।” 


शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

~नेल्सन मंडेला


ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान प्रतिदिन देते रहें।


अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।


जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह सिर्फ पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है, लेकिन जो पूछता ही नहीं वह हमेशा के लिए मूर्ख रहता है।

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है, अगर इस दर्द को झेलते रहो तो कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।


विद्यार्थी जीवन की छोटी-छोटी आदतें, हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।

अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।


प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना, एक विद्यार्थी का खास लक्षण है।


शास्त्र ज्ञान शस्त्र ज्ञान से बहुत अधिक असरदार, शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है।

motivational thoughts for student in hindi


मेहनत इतनी खामोशी से करो कि, कामयाबी शोर मचा दे।

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही अक्सर निंदा करने वालों की राय बदल जाती हैं।


सफलता पाने के लिए हमें पहले यह विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं, एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।


मेहनत अगर आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।

Positive Thoughts in hindi for Students

शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।


जब तक किसी काम को नहीं किया जाता, तब तक वह असंभव है।


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना फैसला बदल देते है।


खुश रहा करो उनके लिए जो अपनी खुशी से ज्यादा आपको खुश देखना चाहते है।


ना कभी भागे और न ही कभी रुके, बस हमेशा चलते रहें।


जिंदगी में पछतावा करना छोड़ दो, कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ने वाले पछताए।


यदि आप वही करते है जो आप हमेशा से करते आए है, तो आपको उतना ही मिलेगा जितना हमेशा से मिलता आया है।


अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो।

स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस


जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती, अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।


अपने आप को विकसित करें, याद रखें गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।


ज्ञान एक ऐसा निवेश है जिसका मुनाफ़ा हमारी जीवन के अंत तक भी मिलता रहता है।


अगर आप सही है तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो, वक्त एक दिन खुद गवाही देगा।

 

इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है।


आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।

मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होते है, जो हमें हमारी क्षमता का सही एहसास दिलाता है।

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स


इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।


जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन नही आते।

Motivational quotes on student life in hindi

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।

जिंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो और यदि सिर्फ दर्शक की तरह देखते हो तो सिर्फ ताली बजा सकते हो, जीत नहीं सकते हो।


खुद में वह बदलाव करो जो आप दुनिया में देखना चाहते है।

Hindi quotes for Students


जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक तो चलो, आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लग जाएगा।

कम शिकायतें, कम बहाने, कम टालमटोल; अधिक सफलता पाने का यही मूल मंत्र है।

पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान हमेशा के लिए रहती है।

अच्छा दिखने के लिए नहीं, अच्छा बनने के लिए जियो।

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक विचार

सफलता के आवश्यक तत्व सिर में बर्फ, सीने में आग, पैरों में चक्र, मुंह में शक्कर, मोटी चमड़ी और एक संवेदनशील दिल है।

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम प्रयास करना छोड़ देते है, सफलता का एक रस्ता यह है कि एक बार और प्रयास किया जाए।

इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को नही, खुद को बदलना शुरू कर देता है।

सफलता मुझे घमंड में चूर ना करे और असफलता से मुझ में हिन भावना न उत्पन्न हो, मै ऐसी श्रेष्ठता पाना चाहता हूं।

रोज के छोटे-छोटे सुधार एक दिन आश्चर्यजनक परिणाम लेकर आते है।

best hindi motivational quotes for students


ये जिंदगी है, यहां उलझना भी पड़ेगा फिर सुलझना भी पड़ेगा, बिखरना भी पड़ेगा फिर निखरना भी पड़ेगा।

जिस इंसान ने कभी गलती नहीं की उसने कभी भी कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की।

किसी के परछाईं के नीचे खड़े रहने से खुद की परछाई नहीं बनती, खुद की परछाई बनाने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम करने लग जाते है।

विचारों को पढ़कर के बदलाव नहीं आता है, विचारों पर चलकर बदलाव आता है।

motivational quotes for students in hindi


लोग आपके बारे में क्या सोचते है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप, लोगों के बारे में क्या सोचते है क्योंकि यही चीज आपका चरित्र निर्धारित करती है।

महान कार्य ताकत से नही, लगातार करने से होते है।

तीन चीजों को बदलो, बहानों को कोशिश में, आलस को निश्चय में और समस्याओं को मौक़ों में।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और अगर ठान लो तो जीत होगी।

अपने आप को बेहतर बनाने में व्यस्त रखो, आपके पास किसी की आलोचना करने के लिए समय नहीं है।

motivational line for students in hindi


संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

जब सारी दुनिया कहने लग जाए की तुम ये नही कर सकते, तब चुपके से अपने दिल से कहो, अब समय आ गया है संघर्ष करने का और शुरू हो जाओ। तुम्हारी जीत पक्की है।

बाहर की चुनौतियों से नही हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते है।

कमियाँ भले ही हजारों हो तुम में लेकिन खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।

दुनिया को तुम अपना नाम याद रखने की एक वजह दो।

inspirational and motivational quotes for students in hindi


मंज़िल पर पहुंचने के लिए, कांटो से घबराना नहीं चाहिए। काँटे ही एक ऐसा साधन है, जो आपकी रफ्तार तेज करते है।

गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन बार-बार एक ही गलती करना बुरा है।

एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी, कपड़ा, मकान के अलावा अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, तो वो है शिक्षा।

कामयाबी इरादे बदलने से नहीं, बल्कि तरीके बदलने से आती है।

जहां तुम हो वहीं से शुरुआत करो, जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो।

Inspirational Hindi quotes for Students

Motivational Quotes for Students in Hindi

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर के नहीं हरा पाते, वो आपको तोड़कर के हराने की कोशिश करते है।

आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों से तब तक छुटकारा नहीं पा सकते, जब तक आप दूसरों को इसका जिम्मेदार ठहराते है।

एक दीपक खुद नहीं बोलता प्रकाश उसका परिचय देता है, आप भी बोलने के बजाय अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाएं।

निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो तय है कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नही ले पाते है।

अगर जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो, पर अगर जिंदगी को जीना है तो आगे देखो।

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स टू स्टडी हार्डयदि हर सुबह नींद खुलते ही आप अगर किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है, तो आप जिंदगी जी नही रहे है बल्कि सिर्फ जिंदगी काट रहे है।

संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

अगर उड़ने का शौक रखते हो, तो फिर गिरने से क्यों डरते हो।

तुम्हें सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे।

कुछ बड़ा करना है तो अपनी राह खुद चुनों, भेड़-बकरियों की तरह नहीं शेर की तरह चलो।


कभी भी उन बातों से और परिस्थितियों से निराश मत हुओ, जो आप के हाथों में नहीं है।

जब आप अपने आप पर यकीन करने लग जाते हो, तो जीवन में चमत्कार होने लगते है।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो। कहां कमी रह गई, उसे ढूंढो और सुधार करो।

अपने आप को कमजोर मानना ही सबसे बड़ी कमजोरी है।

पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।

Hindi quotes for Students


विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में अपनी शिक्षा के अलावा भी कुछ नई-नई चीजें सीखते रहना चाहिए, जिससे वह औरों से बहुत बेहतर बन सके।

जिंदगी में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति को हराना बहुत मुश्किल है।

एक मूर्ख व्यक्ति योजना के जरिए, एक बुद्धिमान व्यक्ति को भी हरा सकता है।

उन सभी रास्तों को छोड़ दो जो मंज़िल की तरफ नही जाते, भले ही वो कितने ही खूबसूरत हो।

हारने वाला विद्यार्थी जीतने वाले विद्यार्थी पर ध्यान देता है, जबकि जीतने वाला विद्यार्थी सिर्फ जीतने पर ध्यान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *