Ex MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह समेत छह को छह माह की सजा ..!
भिंड में पूर्व विधायक व उनके साथियों ने ASP के साथ की थी मारपीट, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला …
- मामला वर्ष 2012 का है ….
ये था मामला
ये मामला 8 मार्च 2012 का है जब होली के समय आबकारी एक्ट की धारा में कार्रवाई के लिए तात्कालीन एएसपी IPS जयदेवन पुलिस बल के साथ लहार चुंगी के पास निकले थे। वे शराब दुकान के बगल से पुलिस चेकिंग कर कार्रवाई कर रहे थे। तभी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह समेत उनके साथियों ने एएसपी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। उक्त समय ये मामला बहुत तूल पकड़ा था। इस मामले में देहात थाना में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में वादी प्रतिवादी पक्ष की ओर से गवाह व सबूत भी पेश किया गए। दोनों पक्षों के वकीलों की सुनवाई करते हुए ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह समेत उनके बेटे पुष्पेंद्र सिंह व राजू कुशवाह, अरविंद सिंह,छोटे व राहुल को छह माह की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
पांच दोष मुक्त
इस मामले में कुल 11 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में पुलिस पांच लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सकी। इस वजह से विशेष न्यायालय में विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह को दोष मुक्त करार दिया है।