संविधान क्या कहता है… एक ही आदमी ने डाल दिए पूरे परिवार के वोट चुनाव आयोग को खबर नहीं …!
संविधान क्या कहता है…
संविधान के आर्टिकल-326 के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके लिए उस पर दबाव बनाना, धमकाना या रिश्वत देना अपराध माना गया है। 2009 में कुलदीप नायर बनाम भारत सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वोट देने का अधिकार न तो संवैधानिक है और न ही मौलिक अधिकार। यह सिर्फ कानूनी अधिकार है।
संविधान की धारा 19 हर वोटर को यह अधिकार देती है कि वे उम्मीदवार की वित्तीय स्थिति और क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में जान सकें। 2013 में वोटर्स को ‘नोटा’ का विकल्प मिला। इसका मतलब है कि उसने किसी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया।
चुनाव में वोट डालने के नियम क्या हैं…