ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यहां डाक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य जांच की। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर को लेकर ही निकली। 49 पुलिसकर्मियों का ब्लड प्रेशर गड़बड़ था, इनका ब्लड शुगर लेवल भी अधिक पाया गया। अब इस तरह का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगातार अलग-अलग सर्किल के पुलिसकर्मियों के लिए लगाया जाएगा। जिससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके और इन्हें गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि एएसपी ऋषिकेष मीणा को जिम्मेदारी दी गई है कि पुलिस के डाक्टर्स की टीम द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए। इसी क्रम में सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम में ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें करीब 150 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अगर किसी पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर पाई जाएगी तो उसका फुल बाडी चेकअप और इलाज की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां एंबुलेंस भी रखवाई गई थी। अब मुरार सर्किल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। यहां मुरार, थाटीपुर और गोला का मंदिर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। एसएसपी सांघी ने बताया कि एक महीने का टास्क रखा गया है। जिसमें पूरे जिले के पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हो जाएगा। इसके बाद कुछ समय बाद फिर दोबारा इसी तरह पूरे जिले में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। अब नियमित रूप से यह परीक्षण करवाया जाएगा।