चंद्रयान-2 के चक्‍कर में फेल हो गया 6 चोरों का ‘मिशन’, लोगों ने 1 को पकड़ा

गुना: शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात जहां एक तरफ पूरा देश का चन्द्रयान 2 के लैंडर ‘विक्रम’ के चांद की सतह पर उतरते देखने को बेताब था. वहीं दूसरी तरफ गुना की धाकड़ कालोनी में चोरों का एक गिरोह के सदस्य चोरी की कोशिशों में जुटे थे.

रात के समय करीब तीन बजे धाकड़ कालोनी में 6 चोरों का गिरोह कालोनी से 2 बाइक चुराने की कोशिश कर रहे थे इसी बीच कुछ खटपट होने से चन्द्रयान-2 की गतिविधियों को न्यूज़ चैनलों पर लाइव देख रहे लोगों को कुछ आभास हुआ.

लोगों ने जब बाहर निकलकर देखा तो पाया कि करीब चोरों के गिरोह के 6 सदस्य दो घरों से बाइक निकालने की कोशिश कर रहे थे. लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल इकट्ठे होकर एक चोर को गिरफ्त में ले लिया.

बाकी 5 चोरों ने गिरफ्त में आए आरोपी साथी को छुड़ाने के लिए पथराव भी किया. लेकिन कालोनी में लोगों की बढ़ती संख्या को देख वह वाहन से भाग निकले. आरोपी जिस बाइक पर सवार होकर आये थे वह भी छोड़ गए. इसके बाद कालोनीवासियों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *