राम जेठमलानी ने लालू यादव के लिए लड़ा चारा घोटाला केस, RJD ने बनाया था राज्यसभा सांसद
पटना : कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. दिल्ली में उनका निधन हो गया. राम जेठमलानी का राजनीतिक तौर पर बिहार से भी नाता रहा. बिहार की प्रमुख पार्टियों में शुमार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था. जेठमलानी चारा घोटाला केस में लालू यादव की तरफ से वकील भी रहे.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश के वरिष्ठतम अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री और आरजेडी से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
राम जेठमलानी देश की गिनती देश के बेहतरीन वकीलों में होती थी. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े केस लड़े और जीते भी. राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील थे. वह केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके हैं.