बिहार : दरभंगा में JDU नेता ने बार बालाओं के साथ किया अश्लील डांस, VIDEO वायरल
दरभंगा : बिहार के दरभंगा के बिरौल प्रखंड जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार मंडल उर्फ रवींद्र मंडल ने बार बालाओं के साथ अश्लील डांस किया. इस दौरान उनके साथ युवाओं की टोली भी साथ थी. कार्यक्रम के दौरान मैथिली गीत पर अश्लील डांस चलता रहा. गणेश पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूजा समिति के सदस्यों ने सफाई देते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों के द्वारा डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सदस्यों ने पूजा कमेटी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी गुस्सा है. उनका कहना है कि चंदा लेकर ऐसा कार्यक्रम आयोजन करना समाज को बदनाम करने जैसा है.
दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सनफ्लावर एकता संघ मंदिर घाट में लगभग 25 वर्षों से गणेश पूजा के अवसर पर बड़े-बड़े पूजा पंडाल बनते हैं. इस पूजा में भाग लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. लेकिन बीती रात पूजा में जो अश्लील डांस का कार्यक्रम हुआ है, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बार बालाओं के अश्लील डांस से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
लोगों का कहना है कि चंदा में जमा हुए पैसों की बर्बादी की जा रही है. लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है. वहीं, पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कमेटी का इस कार्यक्रम से कोई लेनादेना नहीं है. कमेटी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार पूजा के विस्तार होने से नाराज हैं. ऐसे ही लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर पूजा कमेटी को बदनाम करने का काम किया है.