इन 5 किताबों से इंग्लिश बनेगी लाजवाब

इन 5 किताबों से इंग्लिश बनेगी लाजवाब:किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए अंग्रेजी की सबसे अच्छी किताबें

एक सरल सवाल – इंग्लिश पर अच्छा कमांड मतलब क्या?

भारत में हर वर्ष लाखों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए, इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कुछ किताबें हैं जिन्हें खासतौर पर कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स को ध्यान में रखकर प्रकाशित किया गया है और जिन्हें छात्रों और उम्मीदवारों ने काफी मददगार पाया है। क्या आप उन किताबों के बारे में नहीं जानना चाहेंगे?

सवाल तो रह ही गया! अच्छा कमांड मतलब – (1) बढ़िया वोकैब्युलरी, (2) शानदार ग्रामर और (3) गजब की रीडिंग स्पीड और कॉम्प्रिहेंशन।

इस आर्टिकल में हम भारत में कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए बेस्ट इंग्लिश बुक्स पर चर्चा करेंगे।

शून्य से शिखर तक – 5 इंग्लिश प्रिपरेशन बुक्स फॉर एग्जाम्स

1 नॉर्मन लुईस की ‘वर्ड पावर मेड ईजी’ (‘Word Power Made Easy’ by Norman Lewis)

नया-नया इंग्लिश सीखना चैलेंज होता है, क्योंकि वर्ड्स ही पता नहीं होते। मैं अक्सर स्टूडेंट्स को कहता हूं वर्ड्स यानी इंग्लिश नाम की बिल्डिंग की ब्रिक्स। जितनी ज्यादा ब्रिक्स, उतनी बड़ी बिल्डिंग। जितनी अच्छी ब्रिक्स, उतनी अच्छी बिल्डिंग।

इंग्लिश वोकैब्युलरी के लिए ‘वर्ड पावर मेड ईजी’ एक लोकप्रिय पुस्तक है। यह छात्रों को दशकों से वोकैब्युलरी बनाने में मदद कर रही है। यह सरल और आसानी से समझ में आने वाली भाषा में लिखी गई है, जो इसे उन छात्रों के लिए बेस्ट है जो मूल अंग्रेजी बोलने वाले नहीं हैं।

इस बुक में अनेक पार्ट्स में पर्यायवाची (सिनोनिम्स), विलोम (एन्टोनिम्स), उपसर्ग (प्रीफिक्स), प्रत्यय (सफिक्स) और मूल (रूट) पढ़ाए गए हैं। लेखक वोकैब्युलरी में महारत हासिल करने के लिए अनेक ट्रिक्स भी बताते हैं, जिससे नए लर्नर्स को डर नहीं लगता, और चीजें ढंग से समझ आती हैं।

यह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक आवश्यक पुस्तक है। यह न केवल छात्रों को उनकी शब्दावली में सुधार करने में मदद करती है बल्कि उनके पढ़ने की समझ के कौशल को विकसित करने में भी मदद करता है।

(30 डेज टु ए मोर पावरफुल वोकैब्युलरी, वर्ड पावर मेड ईजी के लेखक नॉर्मन लुईस की एक और उत्कृष्ट पुस्तक है। पुस्तक केवल 30 दिनों में किसी की शब्दावली में सुधार करने के लिए चरण-दर-चरण गाइडेंस देती है।)

2 रेन और मार्टिन की ‘हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कॉम्पोजिशन’ (‘High School English Grammar and Composition’ by Wren and Martin)

इंग्लिश में वर्ड्स के बाद अगला बड़ा चैलेंज है व्याकरण, मतलब ग्रामर।

यह इंग्लिश ग्रामर की एक क्लासिक पुस्तक है जिसका उपयोग छात्रों द्वारा पीढ़ियों से किया जाता रहा है। इंग्लिश ग्रामर के लिए ये एक व्यापक मार्गदर्शिका है और सभी स्तरों के छात्रों के लिए उपयुक्त है।

इस पुस्तक में इंग्लिश ग्रामर के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें काल (टेन्स), क्रिया (वर्ब), विशेषण (एडजेक्टिव), क्रियाविशेषण (एडवर्ब), पूर्वसर्ग (प्रिपोजिशन), संयुग्मन (कंजंक्शन) और क्लॉसेस शामिल हैं। इसमें बहुत अच्छी एक्सरसाइजेज भी हैं, जो कॉन्सेप्ट बिल्डिंग के लिए ठोस प्रैक्टिस कराती हैं।

एस.एस.सी., बैंक पीओ और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह एक अनिवार्य पुस्तक है। यह अंग्रेजी व्याकरण में एक मजबूत नींव बनाने में मदद करता है, जो इन परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है।

3 ‘ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश’ बाय एसपी बख्शी (‘Objective General English’ by S.P. Bakshi)

पहली दो बुक्स कॉन्सेप्ट्स के लिए बेस्ट हैं, लेकिन स्टूडेंट हमेशा एग्जाम ओरिएंटेड बुक्स से भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली यह बुक व्याकरण (ग्रामर), शब्दावली (वोकैब्युलरी), समझ (कॉम्प्रिहेंशन) और लेखन (राइटिंग) सहित अंग्रेजी भाषा के सभी आस्पेक्ट्स को एग्जाम की दृष्टि से कवर करती है।

इस बुक के बढ़िया ढंग से बने पार्ट्स में प्रत्येक एक विशिष्ट विषय को कवर करता है। लेखक छात्रों की समझ का परीक्षण करने के लिए उदाहरणों और अभ्यासों के साथ बहुत सारे कॉन्सेप्ट समझाते हैं।

एस.एस.सी., बैंक पी.ओ. और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के यह एक उत्कृष्ट पुस्तक है। यह इंग्लिश लैंग्वेज का व्यापक अवलोकन प्रदान करती है और छात्रों की लैंग्वेज स्किल को सुधारने में मदद करती है।

(बोनस – इसी श्रेणी में लेखक एससी गुप्ता की दो किताबों ‘इंग्लिश ग्रामर एन्ड कम्पोजिशन’ तथा ‘जनरल इंग्लिश फॉर ऑल कॉम्पिटिटिव एग्जाम’ तथा नीतू सिंह की ‘प्लिंथ तो पैरामाउंट इंग्लिश’ को भी शामिल किया जा सकता है।)

4 पीटर कम्प की पुस्तक ‘ब्रेकथ्रू रैपिड रीडिंग’ (‘Breakthrough Rapid Reading’ by Peter Kump)

पीटर कम्प की पुस्तक ‘ब्रेकथ्रू रैपिड रीडिंग’ उन सभी के लिए बेस्ट है जो अपनी पढ़ने की गति और समझ में सुधार करना चाहते हैं।

लेखक पढ़ने की बुरी आदतों को खत्म करने और अधिक कुशल पाठक बनने में मदद करने के लिए प्रैक्टिकल टेक्निक और एक्सरसाइजेज प्रदान करते हैं। पुस्‍तक उनके लिए हैं जो फास्ट रीडिंग करना चाहते हैं और अभी स्ट्रगल करते रहते हैं।

‘ब्रेकथ्रू रैपिड रीडिंग’ तेजी से पढ़ने और अधिक जानकारी को बनाए रखने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए रिकमंडेड रिसोर्स है।

(बोनस – इस श्रेणी की अन्य किताबों में नॉर्मन लुईस की ‘हाउ टू रीड बेटर एंड फास्टर’, टोनी बुजान की ‘द स्पीड रीडिंग बुक’ इत्यादि को भी शामिल किया जा सकता है।)

5 पिछले सालों के टेस्ट पेपर्स (Previous Years’ papers)

किसी भी एग्जाम के इंग्लिश सेक्शन में सफलता के लिए इन चार तरह की किताबों के अलावा किसी भी अच्छे पब्लिकेशन से प्रकाशित ‘प्रीवियस ईयर पेपर्स’ के कम्पाइलेशन को जरूर प्रैक्टिस कर लें।

इसे सबसे पहले (इन किताबों को पढ़ने से भी पहले) देखें, फिर दूसरी बार में समझें और तीसरी बार में पूरा सॉल्व करें।

उम्मीद करता हूं, मेरे द्वारा सुझाई गई बुकलिस्ट आप के लिए उपयोगी साबित होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *