नगर निगम अब बड़े बकायादारों की संपत्ति नीलाम करेगा। इसी तरह जिन कालोनाइजरों पर बकाया है, उनके खिलाफ लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की जाएगी …
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गुरुवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। वित्त वर्ष की समाप्ति को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा अब तक की गई राजस्व वसूली और कितने बकायादारों पर कितनी वसूली की जाना शेष है, जलकर विभाग, मार्केट विभाग आदि की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन जोन में लक्ष्यानुसार वसूली नही हो रही, वहां के सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर से वसूली पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जोन 16 के वार्डों में लक्ष्य से कम राजस्व वसूली करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त ने सहायक राजस्व अधिकारी धर्मेंद्र जारवाल व अधीनस्थ कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सभी सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे एक लाख से अधिक के बकायादारों से वसूली पर ध्यान केंद्रित करें। शहर के ऐसे बड़े बकायादार, जिनको बार-बार नोटिस देने के बाद भी जो बकाया संपति कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध संपत्ति नीलामी की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इसी तरह ऐसे कालोनाइजर जो संपत्ति कर व अन्य करों का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं, उनके कालोनाइजर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त लता अग्रवाल भी उपस्थित थे।
ये हैं निगम के बड़े बकायादार
– सहारा इंडिया कमर्शियल कार्पोरेशन लि. सहारा सिटी होम्स ग्राम भिचौली मर्दाना – 214936458 रुपये
-शेख मोहम्मद यूनिस  – 194505490
-मे. संतोष देवकान प्रालि तर्फे मुकेश माटा – 24833150
-आरकेडीएफ कालेज आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी – 17637449
-खालसा हायर सेकंडरी स्कूल  – 16726303
-पुष्पाकुमार अजीतसिंह – 15389229
-संजय लुणावत  – 12599845
-प्राचार्य, मसीही कन्या विद्यालय – 8719226
-त्रिलोकचंद यादव – 6626195
-ओमलालजी कंस्ट्रक्शन तर्फे भागीदार संदीप मांधवानी – 6176750
-त्रिमूर्ति डेवलपर्स (नरेंद्रसिंह, प्रेमसिंह व अन्य विकासकर्ता) – 5668089
-शंकर यादव – 5640061
-डाली लूथरा – 5536420
-दत्तात्रय इंटरप्राइजेस प्रो. सुरेश चौकसे – 4936428
-हितांश रियल स्टेट तर्फे पुष्पेंद्र सिंह – 4579168
-किशनलाल पाहवा – 4405443
-त्रिवेदी जगन्नाथ ट्रस्ट – 4272779
-माइल स्टोन टाउनशिप प्रालि एंड लक्जरी टाउनशिप प्रालि – 4178234
-मे. सिद्धार्थ हार्टीकल्चर तर्फे अभिमन्यु गढ़ा – 4166986
-रुद्राष इंफ्रा. प्रालि. तर्फे दीपक पंजवानी – 4126666
-वीरेंद्रसिंह – 4061639
-इंदौर एजुकेशन एंड सर्विसेस सोसायटी – 3411228
-डा. मोहित भंडारी – 3323763
-संजय जैन – 3107576
-साकार रियलिटी  – 2931664
-उमिया परिवार त्कर्ष ज्योतिरथ शिक्षा न्यास  – 2837521
-सुखदेव वाटिका – 2831442
-दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट – 2802471
-मस्जिद मेंबर मो. उस्फाक ईदगाह मार्केट – 2794748
-मनोहरलाल मिश्रा – 2790866
-सार्थक विनायक रियल बिल्ट तर्फे अश्विन मेहता – 2676770
-मे. कल्याण लोक निर्माण प्रा.लि. – 2646722
-अंशुल मित्तल – 2603966
-रामबक्श खाती – 2497285
-संजय लुणावत – 2482959
-मनीष चंदोक – 2473736
-फैनी को.हाउसिंग सोसायटी – 2452523
-एचआरजे इंटरनेशनल प्रा.लि. – 2425626
-कृष्णा मार्गी वैष्णव संस्था – 2323005
-बसंत विहार गृह निर्माण सहकारी संस्था – 2291740
-कारवेनिस पैकेजिंग प्रा.लि. – 2179824
-लक्ष्मीचंद पंचवानी – 2083950
-संदीप नागर – 2081690
-रायपुर इंदौर रोडवेज – 1958343
-कु. विजय शाह पुत्र देवी शाह – 1951251
-संचित कम्यूनिकेशन्स  – 1930434
-गुरु गोविंदसिंह मार्केट  – 1929654
-संजीव जयेंद्र और अन्य – 1890891
-महाराजा रणजीतसिंह कालेज  – 1880357
-किशोरचंद इंवेस्टमेंट  – 186799