महिला थानेदार बोलीं- नेताओं की ऐसी की तैसी ?

महिला थानेदार बोलीं- नेताओं की ऐसी की तैसी …
रीवा में पिता पर FIR कराने आए युवक से कहा- सामने आया तो दो जूते मारूंगी

रीवा के चाकघाट थाने की प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का ऑडियो सामने आया है। वे फरियादी से कह रही हैं, ‘तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी… तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर ले….मुझे #$@% कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का… फालतू की बकवास न कर… तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, तू आएगा मेरे सामने दो जूते मैं मारूंगी तुझे…।’

फरियादी अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता था। ऑडियो पर उषा सिंह सोमवंशी का कहना है कि इसे काट-छांट कर उनकी छवि धूमिल करने के लिए गलत ढंग से पेश किया गया है।

टीआई बोलीं- पिता पर प्रॉपर्टी के लिए प्रेशर डालते हैं बेटे

महिला टीआई ने कहा, ‘पड़री गांव का अभय द्विवेदी, पिता के खिलाफ 8 मई की रात शिकायत करने थाने आया था। उसका कहना था कि पिता ने उसे पीटा है। लेकिन, मारपीट इतनी ज्यादा नहीं थी। मुंशी ने एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) काटकर उन्हें दे दी थी। जब हमने गांव में पता किया था दोनों भाइयों का कूलर में पानी डालने को लेकर विवाद हुआ था।

इनके पिता प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद द्विवेदी कवर्धा (छत्तीसगढ़) में नक्सलाइड इलाके में पदस्थ हैं। बहुत ही तनावपूर्ण स्थितियों में वहां ड्यूटी करते हैं। इनके दोनों बेटे अभय और रोहन अक्सर जमीन-जायदाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं। पिता पर जमीन-जायदाद अपने नाम कराने के लिए प्रेशर डालते हैं।’

कामता प्रसाद द्विवेदी ने बेटों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
कामता प्रसाद द्विवेदी ने बेटों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

पिता बोले- बेटे मुझसे अनाप-शनाप पैसा मांगते हैं

उधर, कामता प्रसाद द्विवेदी ने बेटों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। वे छुट्‌टी पर घर आए हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि बेटे आए दिन नशा करते हैं। मेरे से अनाप-शनाप पैसा मांगते हैं। उस दिन दोनों भाई आपस में झगड़े थे। दोनों को मैंने अलग किया था।’

मुझे 5 – 6 लोगों ने पीटा, पुलिस ने अधूरा मेडिकल कराया

फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है, ‘मेरे साथ मारपीट की गई थी। रात 2 बजे तक थाने में बैठा रहा, एफआईआर नहीं लिखी गई, एनसीआर काटकर वापस भेज दिय गया। मेडिकल भी अधूरा कराया गया। मैं काफी चोटिल था, 5 – 6 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की थी। जब कार्रवाई नहीं होने पर मैंने थाना प्रभारी उषा को फोन लगाया तो उन्होंने गलत भाषा का प्रयोग किया।

अभय द्विवेदी का आरोप है कि मेरे साथ मारपीट की गई। पुलिस ने FIR नहीं लिखी।
अभय द्विवेदी का आरोप है कि मेरे साथ मारपीट की गई। पुलिस ने FIR नहीं लिखी।

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा से भी हो गई थी बहस

बता दें कि इससे पहले भी थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का एक वीडियो सामने आ चुका है। वे जमीनी विवाद सुलझाने के लिए मौके पर गई थी। उन्होंने महिला को अपशब्द कहते हुए फटकार लगाई थी। पिछले महीने हुए बोरवेल हादसे के दौरान भी थाना प्रभारी की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा से बहस हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *