इंदौर की ‘ड्रगवाली आंटी’ का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार .!

इंदौर की ‘ड्रगवाली आंटी’ का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार:दिल्ली से पकड़ाया यश जैन; ड्रग्स बेचने में मां का साथ देता था

इंदौर पुलिस ने प्रीति जैन उर्फ ड्रगवाली आंटी के बेटे यश जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। प्रीति जैन इंदौर में ड्रग्स बेचा करती थी, तभी से उसे ड्रगवाली आंटी के नाम से जाना जाने लगा। इस काम में उसका बेटा साथ देता था। प्रीति जैन को पुलिस ने 21 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से यश फरार था। यश पर एमडीएमए, ब्राउन शुगर बेचने और रेप का केस दर्ज है।

विजय नगर थाना टीआई रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरोपी यश जैन पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने उसे इंदौर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस के अधिकारी और चार पुलिस कर्मचारी निजी वाहन में यश को लेकर मनावर पहुंचे। उन्होंने यहां यश के घर पर पिता के साथ करीब 1 घंटे तक पूछताछ की, फिर इंदौर लौट गए।

दिल्ली में रहकर फरारी काट रहा था आरोपी

बीते दिनों क्राइम ब्रांच को पता चला था कि यश दिल्ली में मां के दोस्त के यहां किराए के मकान में रह रहा है। वह यहां नशा गैंग से जुड़े साथियों के पास रहकर फरारी काट रहा था। जानकारी मिली है कि यश युवतियों के जरिए पब-बार में रईस परिवार के युवकों को अपने जाल में फंसाकर नशे का आदी बना देता था। नाइजीरिया से भी ड्रग्स लाने की बात सामने आई है। पुलिस इसे लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।

रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया

21 साल की कॉलेज स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। एसपी विजय खत्री के अनुसार पीड़ित युवती थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया था कि यश और उसका एक साथी अकमल उसे विजयनगर क्षेत्र में माल स्थित पब लेकर गए थे। यहां नशीली वस्तु खिलाकर उसके साथ उन्होंने रेप किया। इसके अलावा दोनों उसे अन्य कई होटल्स में भी लेकर गए और वहां भी नशा देकर रेप किया।

प्रीती जैन के ड्रग क्वीन बनने की कहानी…

प्रीती जैन को इंदौर पुलिस ने 31 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया था।

प्रीति जैन वैसे तो पूणे की रहने वाली है। धार जिले के कुक्षी तहसील में उसकी शादी हो गई। हद से ज्यादा महत्वाकांक्षी और बड़े-बडे़ सपने देखने वाली प्रीति की पति से अनबन होने लगी। उसे जब लगा कि वह अपने सपने यहां पूरे नहीं कर पाएगी, तो उसने पति को छोड़ दिया और बेटे यश को लेकर इंदौर आ गई। यहां उसकी मुलाकात मनावर और मंदसौर के ड्रग्स सप्लायरों से हुई। इनकी लग्जरी लाइफ देखकर उसे कम समय में पैसा कमाने का ये तरीका ठीक लगा। अंग्रेजी से एमए की डिग्री लेने वाली प्रीती पढ़ाई के दम पर कुछ खास कमा नहीं पाती थी, इसलिए उसने शॉर्ट कट तरीका अपनाया।

ड्रग्स की काली कमाई से जीती थी लग्जरी लाइफ

प्रीती जैन ड्रग्स की काली कमाई से अपने ऐशोआराम को पूरा करने में खर्च करती थी। 2 साल पहले जब पुलिस ने उसके बंगले पर छापा मारा था, तो वहां से उन्हें एक हजार जोड़ी ड्रेसेस मिली थीं। उसमें उसके 250 जोड़ी लहंगा चुनरी थीं। प्रीती को फॉरेन टूर का भी बहुत शौक था। मलेशिया, दुबई, थाईलैंड, बैंकॉक उसके पसंदीदा‌ डेस्टिनेशन में से थे। जब भी उसे अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए जाना होता था, तो वह अधिकतर इन्हीं देशों को चुना करती थी।

मुंबई-गोवा और दिल्ली तक था प्रीति का जाल

प्रीति जैन का ड्रग्स का जाल केवल इंदौर या आसपास के इलाके तक ही सीमित नहीं था। उसने बेटे यश जैन के जरिए अधिकांश टूरिस्ट स्पॉट्स को भी कवर कर रखा था। मुंबई-गोवा और दिल्ली के अलावा शहर के आसपास के टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी ये हाई-प्रोफाइल युवक-युवतियों के समूह को पार्टियों में नशा उपलब्ध कराती थी। ड्रग्स करने वाले हाई प्रोफाइल युवाओं के बीच प्रीति ड्रगवाली आंटी के नाम पॉपुलर हो गई थी।

ड्रगवाली आंटी ऐसे बेचती थी ड्रग्स

ड्रगवाली आंटी ने एसआईटी की पूछताछ में बताया था कि ज्यादातर पबों में ग्राहकों को फंसाया जाता था। इसके लिए बाकायदा लड़कियों को मुफ्त की शराब, कोकीन, एमडीएमए जैसे ड्रग्स मुहैया करवाई जाती थी। पब संचालक तो ऐसी लड़कियों को उनके पब में आने के लिए मनुहार करते थे। एसआईटी की पूछताछ में साजिया, अफीन, निवेदिता, श्रुति जैसी कई लड़कियों के नाम सामने आए थे। इन लड़कियों की पब में फ्री एंट्री थी। वह अकेले बैठे-बैठे शराब के पैग लगाया करती थीं और उन युवाओं को खोजती थीं, जिसकी जेब में रुपए और शरीर पर जेवर ज्यादा हुआ करते थे।

ड्रग्स ले जाने और लाने के दिन थे तय

ड्रगवाली आंटी हर शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट से दिल्ली जाया करती थी। दिल्ली में एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में नाइजीरियन इसे आसानी से ड्रग्स उपलब्ध करवा दिया करते थे, जिसके बाद वह इंदौर आ जाया करती थी। रविवार को बार और रेस्टोरेंट में नशे की डिमांड अधिक होती है। इसलिए रात के अंधेरे में ही आंटी ग्राहकों तक इसे पहुंचा दिया करती थी।

ड्रगवाली आंटी के ड्रग्स की कीमत

कोकीन – दिल्ली में 7 से 10 हजार रुपए प्रति ग्राम
एमडीएमए – दिल्ली में 3 से 5 हजार रुपए प्रति ग्राम

ड्रगवाली आंटी युवाओं को नशे की लत लगाकर खुद शानो शौकत की जिंदगी जी रही थी। 1 जनवरी 2021 का न्यू ईयर का जश्न वह अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ दुबई में मनाने वाली थी। ट्रैवल एजेंट से बात करके ट्रिप की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। 31 दिसंबर 2020 को ये लोग यहां से रवाना हो जाते, लेकिन आंटी के पुलिस गिरफ्त में आ जाने से सारा खेल बिगड़ गया।

प्रीति जैन उर्फ ड्रगवाली आंटी अभी जबलपुर जेल में बंद है।
प्रीति जैन उर्फ ड्रगवाली आंटी अभी जबलपुर जेल में बंद है।

ऐसे हाथ लगी ड्रगवाली आंटी

इंदौर में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा था, पुलिस को ड्रग्स के सप्लाई होने की जानकारी मिली। इंदौर पुलिस ने तय किया कि इसकी तह तक जाना है। पुलिस को शुरुआत में कुछ खास सफलता नहीं मिली, फिर उन्होंने अपने प्लान में बदलाव किया। उन्होंने अपने साथ जोड़ा एसआई प्रियंका को। प्रियंका ग्राहक बनकर ड्रग पैडलर के पास गईं, लेकिन शुरुआत में कुछ खास नहीं हो पाया। एसआई प्रियंका उसके बाद भी लगातार 10 दिन तक ड्रग पैडलकर से मिलती रहीं। ड्रग पैडलर को यह लगा कि प्रियंका ड्रग एडिक्ट हैं, उसने उन्हें ड्रग्स के नेटवर्क में शामिल कर लिया। पैडलर बिना जान पहचान ड्रग्स नहीं दिया करते हैं।

प्रियंका की जांच में यह बात सामने आई कि ड्रग्स की सप्लाई जिम के जरिए भी रही है। जिम ट्रेनर धीरज सोनतिया के रूप में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। वह वर्कआउट के लिए आने वाले लोगों को वजन कम करने नाम पर दवा के नाम पर ड्रग्स देता था।

पुलिस ने धीरज से पूछताछ की उसने कई और नाम बताए। पुलिस ने उसकी सूचना के आधार पर 2 युवतियों समेत 6 पैडलरों को गिरफ्तार किया। इन सब आरोपियों की पूछताछ में एक नाम कॉमन था। उसे वह ड्रगवाली आंटी कहकर बुला रहे थे, जो स्कीम-78 में रहती थी। पुलिस ऐसे ड्रगवाली आंटी तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *