ग्वालियर – 12.50 करोड़ रुपए मिले, 23 सड़कें बनेंगी गांधी रोड-सिटी सेंटर का काम शुरू

12.50 करोड़ रुपए मिले, 23 सड़कें बनेंगी गांधी रोड-सिटी सेंटर का काम
कायाकल्प के तहत नगर निगम को पैसा मिलने के बाद मानसिंह चौराहा पर सड़क निर्माण शुरू हुआ।

कायाकल्प अभियान में शहर की खस्ताहाल सड़कों को बनाने के लिए पहली किश्त के रूप में 12.50 करोड़ रुपए नगर निगम के खाते में आ गए हैं। निगम ने 21 सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। तानसेन रेसीडेंसी से राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहा (सिटी सेंटर) तक और गांधी रोड पर डामरीकरण काम की शुरूआत हो गई है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का निर्माण शुरू किया है। पिछले महीने निगम ने 23 सड़कों का प्रस्ताव भेजा था। इसमें 26 करोड़ से ज्यादा राशि मांगी गई थी, लेकिन विभाग से पहली किश्त में 25 करोड़ रुपए देना तय किए थे। निगमायुक्त किशोर कन्याल का कहना है कि अभी कायाकल्प अभियान में 12.50 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है। 21 सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। शेष दो सड़कों की टेंडर प्रक्रिया महापौर की स्वीकृति मिलते ही शुरू कर दी जाएगी।

स्मार्ट सिटी और लोनिवि ने शुरू किया सड़कों का निर्माण

  • स्मार्ट सिटी: 15.62 किलोमीटर की सड़कों को बनाने के लिए काम शुरू किया है। अभी वीरसावरकर मार्ग और आमखो रोड़ का काम पूरा हो चुका है। राजपाएगा मार्ग को बनाने का काम चल रहा है। ये स्मार्ट रोड के रूप में बनाई जा रही है। गेंडवाली सड़क और रेसकोर्स रोड़ से तानसेन मार्ग को जोड़ने वाली सड़क भी बन चुकी है।
  • लोनिवि: लोक निर्माण विभाग ने हाल में गांधी रोड, तानसेन रोड से राजमाता विजयाराजे सिंधिया होकर एजी पुल वाले मार्ग को बनाने का काम एक तरफ से शुरू कर दिया है। शब्दप्रताप आश्रम से कोटेश्वर वाला मार्ग बन रहा है।
  • 19.96 करोड़ रुपए और मिले… नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 25 करोड़ रुपए के अलावा 19.96 करोड़ रुपए और दिए हैं। इस तरह ग्वालियर के खाते में करीब 45 करोड़ रुपए आए हैं। इस राशि से करीब 40 सड़कों का निर्माण हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *