कलेक्टर कार्यालय में गबन के आरोपित बाबू का भाई गिरफ्तार, 29 लोगों पर केस
इंदौर । करोड़ों रुपये के शासकीय धन की हेराफेरी करने के आरोपित इंदौर कलेक्टर कार्यालय के बाबू मिलाप चौहान के भाई राहुल को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
रावजी बाजार टीआइ प्रीतम सिंह ठाकुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के खाते में 21 लाख रुपये जमा हुए थे। इसके पहले पुलिस मिलाप की पत्नी और साले को भी गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। कलेक्टर कार्यालय की लेखा शाखा के बाबू मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हेराफेरी का मुकदमा दर्ज किया है।
अब तक पौने छह करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई
अपर क्लेक्टर राजेश राठौर की अगुवाई में प्रशासन का दल भी जांच में जुटा है। जिला कोषालय के स्तर पर यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता है तो प्रशासन इसकी भी जांच कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपित मिलाप फेल ट्रांजेक्शन के बिल लगाता था। यह बिल कोषालय से ही पास होते थे। जांच में अब तक पौने छह करोड़ के फेल ट्रांजेक्शन के भुगतान की जानकारी सामने आ चुकी है।