निर्मल पब्लिक स्कूल की बस जब्त! … RTO ने की जांच तो 1 बस निकली अनफिट, 1 बस को किया जब्त, बच्चों की सुरक्षा से खेल रहा स्कूल संचालक
छिंदवाड़ा में संचालित निर्मल पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब अतिरिक्त परिवहन अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर बसों की जांच शुरू कर दी। 18 बसों में से 1 बस अनफिट पाई गई जबकि 1 बस को जब्त किया गया है। परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि स्कूल बस से स्पीड गवर्नर निकाल कर रख दिया गया था जो नियमों का उल्लंघन है।
इमरजेंसी गेट भी था गायब!
निर्मल पब्लिक स्कूल की बसों में कई खामियां मिली है। जहां पर इमरजेंसी गेट होना चाहिए। वहां पर सीट थी। जबकि बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स भी खाली थे। इतना बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद भी बसों में कैमरे नहीं लगे थे। जिसके कारण एआरटीओ द्वारा स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई।
बाल-बाल बचे थे छात्र
गौरतलब हो कि पिछले दिन स्कूल की है पर इमलीखेड़ा चौक पर लगी रेलिंग से इस कदर टकराई थी कि बस में सवार बच्चे चीखने चिल्लाने लगे थे। लापरवाह तरीके से चलाई गई इस बस की रेलिंग पर चढ़ने से सामने बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही की इस दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया यदि बस पलट ती तो कई मासूम घायल हो सकते थे।