इंदौर वैशाली नगर में कुएं पर शादी का मंच 56, पलासिया में बावड़ी पर तानी मल्टी

जिम्मेदारों की लापरवाही:वैशाली नगर में कुएं पर शादी का मंच 56, पलासिया में बावड़ी पर तानी मल्टी
  • पटेल नगर क्षेत्र में ही 4 और बावड़ियां, सभी पर हो गए कब्जे

पटेल नगर में जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी से बावड़ी जानलेवा साबित हुई। अफसरों ने लापरवाही के ऐसे परदे शहर में और भी स्थानों पर डाल रखे हैं। 36 मौतों के बाद शनिवार को निगम ने तय किया है कि रविवार से ऐसे स्थानों का सर्वे होगा। कब्जे हटाने की शुरुआत पटेल नगर व तुकोगंज बावड़ी से की जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा अफसर किसी के दबाव में नहीं आएं।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया 629 जल स्रोत निगम के रिकॉर्ड में दर्ज हैं। सभी का सर्वे होगा। ये बात अलग है कि पटेल नगर की बावड़ी उनके रिकॉर्ड में है ही नहीं। सवाल यह उठता है कि अप्रैल 2022 में दिए नोटिस में ट्रस्टी ने बावड़ी होने और उसे खोलने की बात कही थी, लेकिन नगर निगम ने एक साल तक इसकी सुध नहीं ली। उधर, घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है। घटना से जुड़े साक्ष्य 6 अप्रैल तक मांगे गए हैं। वहीं कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने धारा 144 के तहत आदेश में कहा है कि सभी कुओं, बावड़ियों की जांच जरूरी है।

बगीचे की जमीन पर कैसे हो गया निर्माण

सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने बताया जिस बावड़ी पर घटना हुई, वहां कभी बगीचा था। आईडीए की योजना के मुताबिक 1985 में यहां बच्चों से जुड़ी गतिविधियां होती थीं। इसका नाम स्नेह वाटिका रखा था। फिर यहां एक पानी की टंकी और दो मंदिरों का निर्माण कैसे हो गया, जबकि बगीचे में किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो सकता। सर्वोदय नगर क्षेत्र में 4 बावड़ियां हैं। अब इन पर धर्मस्थल बन गए हैं। नगर निगम ने कुछ साल पहले न्यायालय में शपथ पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने माना था कि कुल 1153 बगीचों में 63 मंदिर व 113 टंकियों का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *