भोपाल से आई सैंपलों की जांच रिपोर्ट: घी,दही व मिर्ची सब फेल
भोपाल से खाद्य सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गई है, यह दीपावली से पहले वाले सैंपलों की रिपोर्ट है। जांच रिपोर्ट में दूध से बने उत्पाद हों या दूसरे उत्पाद सभी फेल आए हैं। खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्वालियर भोपाल से खाद्य सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गई है, यह दीपावली से पहले वाले सैंपलों की रिपोर्ट है। जांच रिपोर्ट में दूध से बने उत्पाद हों या दूसरे उत्पाद सभी फेल आए हैं। खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दीपावली की सैंपल रिपोर्टों का इंतजार है। जांच रिपोर्ट को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।
खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा अलग अलग फर्मेां से लिये खाद्य पदार्थ के नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला मे जांच उपरांत अमानक स्तर के पाये गये। 30 अगस्त को को फर्म कुचिया एसोसिएट ममता हास्पिटल नई सड़क से लिया गया। अमूल प्योर घी का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। 12 नवंबर को फर्म रिलाएबल फूड प्राडक्टस चार शहर का नाका हजीरा से लिया गया दही का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। 20 सितंबर को फर्म अग्रवाल पिसाई केंद्र टीपी नगर से लिया गया लाल मिर्च पाउडर का नमूना असुरक्षित स्तर का पाया गया। जबकि खड़ी लाल मिर्ची का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। 21 सितंबर को फर्म जेडी कंफेसनरी हरकोटा सीर से लिए गए दोनों कैंडी के नमूने मिथ्याछाप तथा सेलखडी का नमूना अपद्रव्य घोषित किया गया। 12 अक्टूबर को फर्म आदिनाथ स्वीट्स कोतवाली संतर से लिया गया मावा बर्फी का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। 12 अक्टूबर को फर्म न्यू राठौर नमकीन भण्डार कबूतर हाट के पीछे माधौगंज से लिया गया मावा बर्फी का नमूना अवमानक स्तर का पाया गया। 14 अक्टूबर को फर्म बिन्नी बेकर्स से लिया गया फिंगर टोस्ट एवं इलायची रोस्टेड टोस्ट के नमूने मिथ्याछाप स्तर के पाये गये।