Jhansi स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में 2 महिलाओं से रेप, सेना के 2 जवानों पर लगा आरोप; अरेस्ट
झांसी: उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी सेना स्पेशल गाड़ी के कोच में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिलाओं की शिकायत पर सेना के तीन जवानों के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जीआरपी ने दो आरोपी जवानों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार हो गया है. वहीं जीआरपी पुलिस अब दोनों आरोपी जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल सेना के लिए चलाई जाने वाली सेना स्पेशल ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, जिसमें झांसी से सेना के हथियार व बख्तरबंद वाहन आदि ट्रेन पर चढ़ाए जाने थे.
मोबाइल देने के नाम पर कोच में बुलाकर किया रेप
महिला से फोन लेकर कॉल करने के नाम पर सेना का जवान अपनी ट्रेन के कोच में चढ़ गया. उसी समय जब महिला ने अपना फोन मांगा तो जवान ने कहा कि अंदर आकर मोबाइल ले लो. जैसी ही महिला कोच में अंदर गई तो वहां पहले से ही दो और जवान मौजूद थे. जिसके बाद तीनों जवानों ने मिलकर दोनों महिलाओं के साथ रेप किया. महिलाओं ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने जवानों के चंगुल से छूटकर डायल 112 को कॉल कर सारे मामले की सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी, आरपीएफ आदि पुलिस मौके पर पहुंची और कोच में मौजूद दो जवानों को गिरफ्तार कर लिया.