मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है बॉडी बनाने का जुनून
मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है बॉडी बनाने का जुनून, डॉक्टरों से बिना पूछे न लें फूड सप्लीमेंट्स
फूड सप्लीमेंट लेने के बाद युवाओं की जान पर बन आई है….
इंदौर। कम समय में हष्ट-पुष्ट शरीर और बॉडी बनाने का शौक युवाओं को बीमार कर रहा है। फिल्म अभिनेताओं की तर्ज पर जल्दी मसल्स बढ़ाने करने के चक्कर में प्रोटीन पावडर और फूड सप्लीमेंट खतरनाक साबित हो रहे हैं। इनसे बॉडी और मसल्स तो बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में साइड इफेक्ट्स भी सामने आने लगते हैं। शहर में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें फूड सप्लीमेंट लेने के बाद युवाओं की जान पर बन आई है। विशेषज्ञों की मानें तो जल्द मसल्स फुलाने के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाएं व इंजेक्शन जीवनभर का दर्द देने के साथ जान भी ले सकते हैं।
केस-1- रेस में भाग लेने वाले घोड़े के इंजेक्शन लिए
चार माह पहले विजय नगर पुलिस ने युवक की शिकायत पर मोहित पाहूजा निवासी छोटा बांगड़दा पर केस दर्ज किया। फरियादी को प्रोटीन शॉप संचालक ने झांसा दिया कि वह फिल्मी सितारों जैसी बॉडी बनवा देगा। युवक ने प्रोटीन पावडर, तीन तरह के इंजेक्शन और कुछ गोलियां 8400 रुपए में खरीदी। रात में पावडर लिया तो दस्त लग गए। अगले दिन इंजेक्शन लगाने के बाद चक्कर आने लगे। लिवर में सूजन आ गई। डॉक्टर ने बताया कि ये इंजेक्शन रेस में भाग लेने वाले घोड़े और कुत्तों को दिए जाते हैं।
केस-2- तेज हो गई दिल की धड़कन
सिंधी कॉलोनी निवासी रवींद्र गौड़ा के खिलाफ जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया। फरियादी ने 14 मार्च को सपना-संगीता रोड स्थित हाई बोर्न न्यूट्रीशियन नामक दुकान से खरीदी की। आरोपी ने इंजेक्शन के साइड इफेक्ट नहीं होने के प्रति आश्वस्त किया। पीड़ित ने पावडर और इंजेक्शन खरीद लिए। अगले दिन पावडर के सेवन से परेशानी होने लगी। इंजेक्शन लिए तो कुछ देर बाद दिल की धड़कन तेज हो गई। अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पीड़ित ने केस दर्ज करवाया
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र झंवर का कहना है कि जिम व अन्य स्थानों पर युवाओं को प्रोटीन पावडर के नाम पर ठगा जा रहा है। इंजेक्शन अथवा पावडर नशे की तरह होता है। इसे नहीं लेने पर शरीर लाचार हो जाता है। किडनी, लिवर पर असर पड़ता है। डॉक्टर की सलाह के बिना इनका सेवन न करें।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजयदेव भटनागर के मुताबिक प्रोटीन पावडर डायट्री सप्लीमेंट्स हैं। तय मात्रा से ज्यादा प्रोटीन पावडर लिया है तो 25 ग्राम तक शुगर होती है। ज्यादा शुगर बॉडी के लिए खतरनाक होती है। इनमें कई बार ग्लॉगलर प्रोटीन्स होते हैं, जो शरीर में सूजन पैदा कर देते हैं। यह दिल से लेकर तंत्रिका तंत्र तक को प्रभावित कर सकता है।
-शरीर में न्यूट्रिशन का असंतुलन हो सकता है। प्राकृतिक प्रोटीन जैसे अंडे, दूध और मीट लेने से ऐसा होने की आशंका कम होती है।
-सिरदर्द, चक्कर आना, कब्ज और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
-स्टेरॉयड मिला पावडर हृदय, लिवर का आकार बढ़ा सकता है। ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होने लगती है, जिससे हृदय और किडनी पर प्रभाव पड़ता है।