रावतपुरा सरकार की जमीन पर विवाद …. ट्रस्ट प्रबंधक ने जमीन पर होने वाले निर्माण को रूकवाते हुए तीन लोगों पर कराई FIR
भिंड जिले के रावतपुरा सरकार ट्रस्ट की ओर से जमीन पर कब्जे करने की शिकायत की गई। ट्रस्ट प्रबंधक ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
रावतपुरा थाना पुलिस के मुताबिक रावतपुरा गांव के शिवनारायण ने एक सर्वे की जमीन को गांव के दो लोगों को बेची। उक्त सर्वे की जमीन पर खरीददारों द्वारा मकान निर्माण कार्य शुरू कराया। इस पर रावतपुरा सरकार ट्रस्ट प्रबंधक ने आपत्ति दर्ज कराई। दोनों ही पक्ष अपना नंबर आगे होने का दावा कर रहे थे। इस बात की शिकायत एसडीएम कोर्ट में करके निर्माण कार्य पर स्टे लिया गया।इसके बाद भी निर्माण कर्ता वेदराम दोहरे, जगराम दोहरे निवासी रावतपुरा द्वारा निर्माण कराया को नहीं रोका। इस बात की शिकायत ट्रस्ट के प्रबंधक विशाल पुत्र जगदीश गर्ग द्वारा रावतपुरा थाना पुलिस से की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।