भिंड… भीम आर्मी के सदस्यों पर FIR …. अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज होने पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे पुलिस थाने, पुलिस ने 19 लोगों पर किया केस दर्ज

भिंड में भीम आर्मी के 19 लोगों पर गोहद चौराहा थाना में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दी। संगठन के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन पर रोके के बावजूद कोविड संक्रमण काल में गोहद चौराहा थाने पर धरना-प्रदर्शन कर उत्पात किया था। पुलिस ने लाठी के बल पर इन प्रदर्शन कारियों को खदेड़ दिया था। इस पूरे मामले को भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया। इसके बाद 19 लोगों पर एफआइआर दर्ज हुई।

गोहद एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भीम आर्मी का सदस्य कमल नागर पर मालनपुर थाने में अपहरण और मारपीट व गोहद थाने में मारपीट की धाराओं में क्रमश: 4 और 7 जनवरी को एफआइआर दर्ज हुई थी। आरोपी कमल नागर पर भीम आर्मी के 19 सदस्यों के साथ गोहद चौराहा थाना पर शनिवार को पहुंचा। यहां आरोपी द्वारा पुलिस पर दबाव बनाना चाहा। जब पुलिस जवानों ने थाने में जाने से इन लोगों को रोका तो कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी कर दी थी। इसके बाद पुलिस जवानों ने लाठीचार्ज करके सभी को खदेड़ा था। इसके बाद गोहद थाना पुलिस ने इन सभी आरोपियों को कोविड संक्रमण काल में प्रशासन ने बिना स्वीकृति लिए जबरन धरना प्रदर्शन करने के विरोध में 19 सदस्यों पर मामला दर्ज किया है।

इन लोगों पर हुई FIR

  • कमल नागर पुत्र जगदीश नागर निवासी डांग सरकार
  • रामलक्ष्मण जाटव पुत्र रामस्वरूप निवासी डांग सरकार
  • जसवंत पुत्र रामस्वरू जाटव निवासी डांग सरकार
  • अम्रतलाल पुत्र राजेंद्र सिंह जाटव निवासी डांग सरकार
  • अभिषेक पुत्र सुरेंद्र सिंह जाटव निवासी डांग सरकार
  • रौनक पुत्र राकेश निवासी डांग सरकार
  • गजराज सिंह पुत्र कृपाराम जाटव निवासी पिपाहड़ी
  • विशाल पुत्र मायारा जाटव निवासी पिपाहड़ी
  • दीपक पुत्र रामतन अर्गल निवासी चक बरथरा गोहद
  • अनिल पुत्र भगवान सिंह जाटव बंधा बरथरा गोदह
  • उदय सिंह पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी माता का पुरा
  • छोटू पुत्र धनीराम जाटव निवासी गल्ला मंडी के पीछे मेहगांव
  • रामनिवास पुत्र महेश अर्गल निवासी चक बरथरा गोहद
  • दीपक पुत्र अंतर सिंह जाटव निवासी घनश्याम का पुरा गोहद
  • विकास पुत्र राजीव जाटव सुमेर कॉलोनी गोहद चौराहा
  • आकाश पुत्र चरण सिंह जाटव सुमेर कालोनी गोदह
  • संतोष पुत्र रमेश निगम बिरखड़ी गोदह चौराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *