मेट्रो में मचा है ये कैसा बवाल .! सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ..

मेट्रो में मचा है ये कैसा बवाल: इन चार वीडियो पर खूब हो रही चर्चा, एक तो उठा रहा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल ,,,,

बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो इन दिनों सुर्खियां बटौर रही हैं। तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो पर दिल्ली मेट्रो को भी बयान जारी करना पड़ा। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि हम मेट्रो यात्रियों से शालीनता और सभी नियमों के पालन की उम्मीद करते हैं। दिल्ली मेट्रो ने इस तरह के बर्ताव को अपराध बताते हुए कहा कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता की श्रेणी में आता है।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं चार ऐसे वायरल वीडियो के बारे में जो मेट्रो नियमों की धज्जियां उठाती नजर आ रही हैं…

सबसे पहले बात करते हैं उस लड़की के बारे में जो इन दिनों ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर मेट्रो में यात्रा करती दिख रही है। इसका नाम रिदम छनाना (19 वर्ष) है। इसके कई वीडियो मेट्रो में यात्रा करते हुए वायरल हो रहे हैं। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में युवती ने कहा कि वह जो चाहेगी वो करेगी। उसे इसकी आजादी है।

दूसरे वीडियो को दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने ट्विटर पर शेयर किया था। इसके बाद ये तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मेट्रो के अंदर दो महिलाएं आपस में बहस करती नजर आ रही हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि एक महिला तो दूसरी पर पेपर स्प्रे से हमला कर देती है। इसके बाद कोच में मौजूद अन्य लोग खांसने लगते हैं।

तीसरा वीडियो तो सीधे-सीधे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता हुआ भी नजर आता है। दरअसल कुछ लोग स्टेशन आने से पहले मेट्रो के दरवाजे पर अंदर की ओर से रिबन बांध देते हैं और आने वाले यात्री को कैंची देकर रिबन काट प्रवेश करने को कहते हुए नजर आ रहा हैं। बता दें कि मेट्रो में कैंची लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित है तो फिर ये कैंची लेकर कैसे प्रवेश करने में कामयाब रहे।
चौथा वीडियो एक कपल के बीच हुई लड़ाई का है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें एक कपल किसी बात को लेकर आपस में बहस करता हुआ नजर आता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि एक दूसरे को थप्पड़ तक मार देते हैं। हालांकि स्टेशन आने के बाद दोनों एक साथ मेट्रो से बाहर निकल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *