भिंड में सड़क पर कट्‌टे से फायरिंग CCTV ..!

फिल्मी स्टाइल में भिंड की सड़क पर युवकों में गैंगवार, क्रॉस एफआइआर ..
भिंड के इटावा रोड पर काली माता मंदिर के नजदीक दो पक्षों ने गैंगवार की तर्ज पर कट्‌टे से फायर किए। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना के दौरान बाइक से भागते युवक पीछा करता दूसरा युवक। इनके हाथ में कट्‌टे भी थे।

ये था मामला

दरअसल मामला यह है कि भिंड हाउसिंग कॉलोनी में एक कोचिंग में पढ़ने वाले मनीष पुत्र लायकराम ओझा (19) निवासी वीरेंद्र नगर और आकाश बघेल पुत्र फौजदार सिंह बघेल(19) निवासी गांधी नगर में दोनों में रंगदारी के चलते बहस हो गई। दोनों ही युवकों ने अपने अपने ग्रुप के सदस्यों को पूरे मामले की बात बताई। इसके बाद ये दोनों ग्रुप में चैलेंज हो गया। एक बार फिर से ये दोनों ग्रुप के सदस्य काली माता मंदिर के पास इटावा रोड पर चाय की दुकान के पास आमने सामने हो गया। तभी एक पक्ष ने दूसरे पर पक्ष पर धमकाते हुए कट्‌टे से हवाई फायर किया। इसी का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष की ओर से फायर किया गया।

फायरिंग से फैली दहशत

इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से आमने सामने सीधे जानलेवा गोली चलाई गई। इसी बीच एक युवक की स्कूटी की पेट्रोल खत्म हो गई। दूसरे पक्ष के युवक ने कट्‌टे से गोली चलाते हुए पीछा किया। इस घटना से इटावा रोड पर हाईवे पर आने जाने वालों में दहशत फैल गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों स्कूटी बरामद कर ली। इस घटना में पुलिस ने फरियादी मनीष ओझा की शिकायत पर आकाश बघेल, निखिल पुरोहित उर्फ पीलू निवासी रामकृष्ण नगर, गोलू लाेधी निवासी पुर, हर्ष राजावत निवासी बीटीआई रोड, सनकी व अन्य दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी तरह से आकाश बघेल की शिकायत पर मनीष ओझा, शंकर भदौरिया, सूरज ओझा व नंदू पंडित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *