यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी इन 11 मेयर का काटेगी टिकट?

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी इन 11 मेयर का काटेगी टिकट? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
 उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) इस बार करीब 80 फीसदी उम्मीदवारों का टिकट काट सकती है. चुनाव का एलान होते ही पार्टी ने राज्य में तैयारियां भी तेज कर दी है.

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव का एलान रविवार को हो गया. इसके बीजेपी (BJP) ने पार्टी के मेयर (Mayor) प्रत्याशियों के नाम पर मंथन भी शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार लखनऊ (Lucknow) समेत कई जगहों पर 14 में 11 मेयर का टिकट काटेगी. सूत्रों के अनुसार मौजूदा मेयर के रिपोर्ट कार्ड पर बीजेपी मुख्यालय में मंथन चल रहा है.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए राज्य में अपने 14 में से 11 मेयर प्रत्याशी बदले का फैसला किया है. हालांकि कुछ जगहों पर सीटों के रिजर्वेशन ने मेयर के लिए गणित बिगाड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर मेयर की उम्मीदवार की उम्र और कहीं मेयर का रिपोर्ट कार्ड टिकट काटने की वजह बन सकता है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने 14 मेयर में से केवल तीन को ही फिर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

इनका कट सकता है टिकट
1- लखनऊ- संयुक्ता भाटिया का टिकट कट सकता है
2- वाराणसी- मृदुला जायसवाल का टिकट कट सकता है
3- कानपुर- प्रमिला पाडेंय का टिकट कट सकता है
4- अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट कट सकता है
5- गाजियाबाद- आशा शर्मा का टिकट कट सकता है
6- गोरखपुर- सीताराम जायसवाल का टिकट कट सकता है
7- मथुरा- मुकेश आर्या का टिकट कट सकता है
8- बरेली- उमेश गौतम का टिकट बच सकता है
9- फिरोजाबाद- नूतन राठौर का टिकट कट तय (रिजर्वेशन बदल गया)
10- आगरा- नवीन जैन का टिकट कटना तय (रिजर्वेशन बदल गया)
11- झांसी- राम तिरथ सिंघल का टिकट कटना तय (रिजर्वेशन बदल गया

इन्हें फिर मिल सकता है टिकट
1- प्रयागराज- अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट बच सकता है
2- मुरादाबाद- विनोद अग्रवाल का टिकट बच सकता है
3- बरेली- उमेश गौतम का टिकट बच सकता है

बता दें रविवार को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव का एलान हुआ था. राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी. जबकि राज्य में 13 मई को रिजल्ट आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *