MP: दंगे की आग में बयानों का घी? …. हिंदू तैयार रहो..गरीब मुसलमानों से BJP फिंकवाती है पत्थर; जानिए कौन क्या बोला…
खरगोन दंगे की आग भले ही ठंडी हो गई हो, लेकिन यहां कर्फ्यू आज भी जारी है। 23 दिन बाद भी यहां जीवन पटरी पर नहीं आ पाया है। मंगलवार को लोग ईद के मौके पर बधाई देने घरों से नहीं निकल पाए, वहीं अक्षय तृतीया और परशुराम जन्मोत्सव भी लोगों ने घरों पर ही मनाया। बावजूद इसके नेताओं की बयानबाजी की आग सुलग रही है।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री बना था, तब बाबरी मस्जिद गिराने के बाद बिगड़े हुए माहौल को हमने सुधारा था। 10 साल तक मेरे समय कहीं भी दंगा नहीं हुआ। घटनाएं हुईं, उन पर कंट्रोल किया और कर्फ्यू नहीं लगने दिया। उन्होंने कहा कि खरगोन में लगा कर्फ्यू शासन प्रशासन की नाकामी है। रामनवमी के जुलूस पर हुई पत्थरबाजी के बाद भड़के दंगे को 23 दिन बीत चुके हैं। आइए जानते हैं कि इस मामले में अबतक प्रदेश के किस नेता ने क्या बयान दिए…।