कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण ….. एमजेएस कॉलेज और आईटीआई में बनेगा स्ट्रांग रूम
पंचायत चुनाव को लेकर शहर के एमजेएस कॉलेज और आईटीआई कॉलेज के भवनों का स्थानीय निर्वाचन शाखा ने अधिग्रहण कर लिया है। इन दोनों भवनों में भिंड और अटेर जनपद की पंचायत चुनावों के लिए स्ट्रांग रुम बनाया जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने अफसरों के साथ दोनों भवनों का निरीक्षण किया। साथ ही स्ट्रांग रूम के लिहाज से कुछ आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए।
बता दें कि जिले की 447 पंचायतों के चुनाव के लिए जनपदवार अलग अलग स्ट्रांग रुम बनाए जा रहे हैं। भिंड और अटेर जनपद में पंचायत चुनाव के लिए भिंड शहर के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय और आईटीआई कॉलेज में स्ट्रांग रुम बनाया जा रहा है। इनमें पंचायत चुनाव के लिए ईव्हीएम मशीनों के साथ मतदान सामग्री रखी जाएगी। साथ ही यहीं पर मतगणना भी होगी। कलेक्टर, एसपी ने दोनों ही स्ट्रांग रुम में मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतगणना स्थल, पंचायत वार प्रस्तावित मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही स्ट्रांग रुम में खिड़की दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कक्षों तक ईव्हीएम, मतपत्रों को पहुंचाने के लिए पृथक से सुरक्षित गैलरी बनाई जाए। निर्वाचन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर महेश बडोले, अटेर भिंड एसडीएम उदयसिंह सिकरवार उपस्थित रहे।