इस बार वजह कोविड की जगह भीषण गर्मी …! लगेगा लॉक डाउन ..
एक बार फिर लगेगा लॉक डाउन, इस बार वजह कोविड की जगह भीषण गर्मी
भूल न जाएं, ‘लॉकडाउन’ शब्द फिर से सुनना पड़ सकता है। लेकिन इस साल इसका संंबंध कोविड नाम की बीमारी से नहीं, गर्मी के कहर से होगा। अगर वैज्ञानिकों की मानें तो गर्मी का मौसम ऐसा कहर बरपाएगा कि आपको न चाहते हुए भी ‘लॉकडाउन’ लगाना पड़ेगा।
इस लॉकडाउन का मतलब है शरीर को गर्मी से बचाना। और अगर गर्मी इतनी भीषण पड़ी तो तमाम सावधानियां रखने के बाद एक ही सावधानी रखना पड़ेगी कि घर से न निकलें, जहां काम कर रहे हों, वहां धूप और लू से बचें। हिंदू पंचांग का दूसरा माह शुरू हो चुका है, इसे बैशाख कहते हैं।
गर्मी अपनी दस्तक दे रही है और ज्येष्ठ तक आते-आते लॉकडाउन का मतलब समझ में आ जाएगा। बैशाख का संंबंध सूर्य से है। इस दौरान जल का दान करें, मान करें और पान करें। यह इस महीने की प्रमुख गतिविधि होनी चाहिए।
सूर्य की किरणें शरीर के सहन करने की शक्ति को दुर्बल बनाएंगी। ये प्रकृति का क्रम है। इसे स्वीकार करना ही पड़ेगा। इसलिए आने वाले दो महीनों के लिए तैयारी कर ली जाए। तन और मन को थोड़ा शीतल रखिए, क्योंकि प्रकृति आग बरसाने की तैयारी में है।