एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी ..! दस्तावेज नहीं देने वाले 80 कॉलेज काउंसलिंग से हो सकते हैं बाहर

एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी:287 कॉलेजों की फीस तय, पर न बढ़ी, न घटी; दस्तावेज नहीं देने वाले 80 कॉलेज काउंसलिंग से हो सकते हैं बाहर …

एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने एजुकेशन से संबंधित प्रोफेशनल (यूजी, पीजी) प्रोग्राम्स संचालित करने वाले 287 कॉलेजों की फीस तय कर दी है 

अगले चरण ऐसे कॉलेजों की निर्धारित की जाएगी, जिन्होंने फीस बढ़ोतरी की मांग की है। इनमें ऐसे बीएड कॉलेजों शामिल हैं, जिन्होंने 18 हजार रुपए तक फीस बढ़ाने की मांग की है। अभी एजुकेशन संबंधित प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले लगभग 410 कॉलेजों की फीस तय होना शेष है। यही कोर्स संचालित करने वाले अन्य कॉलेजों की फीस भी तय करने की प्रक्रिया जारी है। इनकी कमेटी द्वारा सुनवाई की जा रही है। एजुकेशन संबंधित कोर्स संचालित करने वाले कुल 697 प्राइवेट कॉलेजों फीस तय होनी है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के 585 कॉलेज हैं।

80 कॉलेजों के दस्तावेज जमा नहीं
एएफआरसी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रोफेशनल प्रोग्राम संचालित करने वाले 80 कॉलेजों की सूची विभाग को भेजी है। यह ऐसे कॉलेज हैं, जो फीस तय करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। इन्होंने एएफआरसी सचिवालय में प्रोसेसिंग फीस तो जमा कर दी, लेकिन एनसीटीई का अप्रूवल लेटर और विश्वविद्यालय की संबद्धता का सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। यदि यह कॉलेज यह दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो संभावना जताई जा रही है कि विभाग इन्हें सत्र 2023-24 के तहत एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दे।

दस्तावेज जमा नहीं करने वाले कॉलेजों की सूची विभाग को भेजी
“उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंग की प्रक्रिया अन्य विभागों से पहले शुरू हो जाएगी, इसलिए कमेटी द्वारा पहले इन प्रोग्राम की फीस तय करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 287 कॉलेजों की फीस तय की गई है। इनकी फीस में पिछली बार से कोई अंतर नहीं आया है। इनके अलावा अन्य कॉलेजों की सुनवाई जारी है। दस्तावेज जमा नहीं करने वाले कॉलेजों की सूची विभाग को भेजी गई है।”
-डॉ. डीए हिण्डोलिया, ओएसडी, एएफआरसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *